मथुरा। जिले में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने नगर में भ्रमण कर जनता से मथुरा में कमल खिलाने की अपील की। बुधवार को हेमा मालिनी ने जनसम्पर्क शुरू किया। मसानी से कच्ची सड़क होते हुए भाजपा प्रत्याशी का काफिला चौक बाजार पहुंचा जहां उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। उसके उपरांत स्वामी घाट, विश्राम घाट, छत्ता बाजार होते हुए होली गेट पहुंचीं। जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बृजवासियों ने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। जनता से किए गए हर वायदे को पूरा करेंगे। होली गेट से विकास बाजार होते हुए भाजपा प्रत्याशी का काफिला डैमपियर नगर पहुंचा। भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के जोश को वोटों में बदलने के लिए कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर जुटें और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कल मंगलवार को वृंदावन में हुए नगर भ्रमण कार्यक्रम और आज मथुरा के कार्यक्रम में जनता और युवा शक्ति के उत्साह को देखकर लगता है कि जनता अपना मन बना चुकी है और रिकॉर्ड मतों से मथुरा में फिर कमल खिलने जा रहा है। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, भाजपा के मथुरा जिला प्रभारी अशोक कटारिया, विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, जिपं अध्यक्ष किशन सिंह, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्याम भदौरिया, डॉ देवेंद्र शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, डॉ डीपी गोयल, चेतन स्वरुप पाराशर, रविकांत गर्ग, भुवन भूषण कमल, जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, राजू यदव कुंजबिहारी चतुर्वेदी, युवा मोर्चा यज्ञदत्त कौशिक, प्रशांत यादव, दीपांकर भाटिया आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।