Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्लिम समाज के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

मुस्लिम समाज के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। दरगाह हजरत इमामुद्दीन शाह, फखरुद्दीन शाह की दरगाह पर सूफी गुलाम समदानी मियां की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन मियां ने कहा है कि सात मई को मतदान वाले दिन सभी लोग अपने-अपने घरो से निकलर मतदान अवश्य करें। मतदान करना हम सभी भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाएंगे वोट डालना जरूर जाएंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां ने कहा है सब काम छोड़ेंगे पहले वोट डालने जाएंगे। सचिव मजहर उद्दीन ने कहां है कि लोकतंत्र को मजबूत करें वोट हमारा अधिकार है ज्यादा से ज्यादा मतदान करे।ं मंत्री गुड्डू मियां ने कहा कि लोकतंत्र में पर्व सब लोगों को बढ़-चड़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। जिला मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष जुबेर ने कहा एक वोट देश के लिए। बैठक में सूफी गुलाम हसनैन मियां, सूफी गुलाम फाकरी मियां, अब्बास,ं सज्जाद, रहीस, अदनान, मोरिस, शाहिद, अनवर, कामरान, हाजी गुलाम साबिर मियां, शाह आलम, अब्बास अली, गुलाम हैदर, मोहम्मद कैफ आदि लोग मौजूद रहे।