Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 256)

मुख्य समाचार

पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार सोमवार दोपहर को पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में उन्होंने सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय में स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। जिसमें पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, चुनाव सेल, डीसीआरबी शाखा, मॉनीटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ट, रिट सेल, बाल किशोर यूनिट, परिवार परामर्श कंन्द्र, जनसूचना प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए उनको अद्यावधिक रखने एवं पायी गयी खामियों को दुरस्त करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र और एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक राहुल कुमार ने दिखाई मानवता

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक व समाजसेवी राहुल कुमार ने मानवीयता दिखाते हुए तीन माह पूर्व आगरा में बालिका शिवानी की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सोमवार को बालिका के घर पहुंचकर हाल चाल जाना। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। राहुल कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को शिवानी के ऊपर 11 हजार वॉल्टेज का हाईटेंशन तार लालऊ फीडर के पास ककरऊ में टूट कर गिर गया था। जिसमें शिवानी 70 प्रतिशत तक जल गई थी। पूरा परिवार दुखी था। परिवार की आर्थिक हालत खराब थी। बालिका के पिता राजकुमार चूड़ी का काम करते है। जब मुझे बच्ची के बारे में जानकारी मिली, तो मैंने परिवार की मद्द करने की ठान ली। मैंने प्रसास कर 8 मई 2022 को थाना उत्तर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। विभाग द्वारा बीस हजार रू. की सहायता प्रदान की गई। शिवानी की आगरा के एस.एन. हॉस्पीटल में विगत तीन माह पूर्व प्लास्टिक सर्जरी कराई। जो आज पूरी तरह स्वस्थ्य है। पीड़ित बालिका के परिजनों ने राहुत कुमार का आभार प्रकट किया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 60 स्वयंसेवकों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के सेवा विभाग द्वारा संघ के द्वितीय सरसंचालक परम पूज्य श्री माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर गुरु जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में संघ कार्यालय चंद्र भवन जलेसर रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 स्वयंसेवक बंधुओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह, चंद्रनगर महानगर के संघचालक प्रदीप जी, विभाग सह संपर्कप्रमुख डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ महेश चंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रॉमा ब्लड बैंक सेवार्थ संस्थान एवं ग्लोबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Read More »

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु बैठक में हुई चर्चा

रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शीतला दीन सिंह ने की। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडो के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने सभी को नव वर्ष की पहली बैठक पर मुबारकबाद देते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु चर्चा की। जिसमें शिवकुमार, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद जहदी, शिवचरण बालकृष्ण, वजीदुल हक फरीदी, जहीर अहमद राम सजीवन त्रिवेदी, मोहम्मद नसीम, शकील अहमद आदि नेअपने विचार साझा किये। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पारिवारिक पेंशन मिलने वाले शिक्षकों की आईडी बनाई जाएगी। जिसके लिए आप पासपोर्ट साइज का एक फोटो, पति पत्नी का संयुक्त फोटो बनवा लें। जिससे की पक बनने में समस्या ना हो। 2022 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के बीमा की धनराशि ना आने की समस्या सलोन के मोहम्मद इस्माइल खान ने उठाई। जिला अध्यक्ष ने समाधान करते हुए समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की बात कही। संचालन कर रहे राम सजीवन त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More »

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सजीव प्रसारण का आयोजन में उद्यमियों ने भी किया प्रतिभाग

रायबरेली। आज ग्राउण्ड ब्रेकिग सेरेमनी/4.0 का आयोजन का लखनऊ में प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसका जनपद एवं समस्त विधानसभाओं में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, निकट सेन्ट पीटर्स, स्कूल, रायबरेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी के साथ-साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमीगणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

Read More »

जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गाँव के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना जिले के महियर थाना क्षेत्र के कटिया कला वार्ड नम्बर 22 निवासी राम प्रसाद रैदास का 45 वर्षीय पुत्र बसंत लाल रैदास जो ट्रक चालक था। वह ट्रक चलाकर सतना जा रहा था। जब उसका ट्रक गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती के समीप पहुंचा तभी दूसरी ट्रक से उसके ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें बसन्त लाल की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र दीपक चौधरी ने बताया पिता ट्रक चालक थे। वह ट्रक चलाकर लखनऊ से सतना जा रहे थे। तभी रास्ते मे हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व ग्राम प्रधान की मौत

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव निवासी स्व. मोती लाल का 46 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह पटेल स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से घर से निकला था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 सनगाँव मोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक गाँव का पूर्व प्रधान था। मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी माधुरी और दोनो लड़को का रोरोकर बुरा हाल है।

Read More »

रेस्टारेंट की आड़ में कैबिन बनाकर हो रहे अनैतिक कार्यः प्रशांत शर्मा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। हिंदू जागरण मंच की एक बैठक महानगर संयोजक रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रेस्टारेंट की आड़ में कैबिन बनाकर अनैतिक कार्य किये जा रहे है। जिसकी जानकारी एकत्रित कर अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
महानगर सह संयोजक प्रशांत शर्मा ने कहा कि शहर में जहा भी अवैध धार्मिक स्थल और अवैध रेस्टोरेंट चल रहे है, उनके बारे जानकारी इकट्ठा करके अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। मधुरिमा वशिष्ठ ने वीरांगनाओं को प्रत्येक नगर पर प्रवास पर चर्चा की। साथ ही लव जिहाद से समाज की बच्चियों को केसे बचाया जाए, इसको लेकर रणनीति बनाई गई।

Read More »

ताज महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाईं अपनी प्रतिभाएं

फिरोजाबाद: संवाददाता। ताज विज्ञान महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, आगरा के संयोजन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में 18 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें फिरोजाबाद जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि ताज महोत्सव 2024 के वृहद एवं खूबसूरत स्टॉल्स पर निदेशक एवं अन्य अतिथियों द्वारा महोत्सव में लगी विज्ञान, तकनीकी, नव प्रवर्तन, इत्यादि स्टॉल्स का अवलोकन किया।

Read More »