कानपुर: जन सामना डेस्क। प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद की बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में सर्वश्रेठ टीम का गौरव प्राप्त करने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर तक प्रयागराज में किया गया था।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर की खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन होने का गौरव प्राप्त कर कानपुर का नाम रोशन किया।
मुख्य समाचार
आधा दर्जन अपराधी दबोचे, चोरी का माल बरामद
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन चोर व तीन वांछित अपराधी है। पकडे चोरो के पास से सामान भी बरामद हुआ है।
सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया के निर्देशन में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखविर ने सूचना दी कि चोरी के मुकदमें में वांछित चोर सुहाग नगर स्थित डाकघर के पीछे खाली मैदान में एकत्रित है। पुलिस टीम ने छापा मारकर अंकित पुत्र संजू उर्फ संजीव निवासी टावर वाली गली, हिमायुपुर, गोपाल राठौर पुत्र प्रमोद कुमार राठौर व प्रमोद कुमार राठौर पुत्र महावीर सिह राठौर निवासीगण गली न0 10 करबला थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चुराये गए 01 लोहे का जंगला, 03 एंगिल व अभियुक्त अंकित के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है।
पर्याप्त मात्रा में नही बने रहे है आयुष्मान कार्ड
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति अत्यंत खराब है जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है। संबंधित अधिकारी नए शिरे से शिविर लगाकर लोगो के गोल्डन कार्ड बनवाएं। इस कार्य में लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। इसमें सुधार लाना आवश्यक है।
सीएम डेशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागों की समीक्षा बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि जिले की ग्रामीण इलाके में बिजली सप्लाई की किल्लत बनी हुई है। विभागीय अधिकारी कार्यो में सुधार लायें वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहें। समाज कल्याण अधिकारी व उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लम्बित आवेदकों का निस्तारण शीघ्रता से करायें । जल जीवन मिशन मे नए कनेक्शनों की संख्या बढानें के निर्देश दिए। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि 15वें वित्त आयोग में धनराशि खर्च न होने के कारण जिलें की रैंकिंग घटी है।
परमात्मा की भक्ति सच्चे प्रेम से ही संभवः कथाव्यास
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में कथावाचक ने श्री कृष्ण बाल लीलाओं के साथ गोवर्धन पर्वत, माखनचोरी की कथा सुनाते हुए गोपियों का श्री कृष्ण के प्रति प्रेम की चर्चा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथाव्यास ने कहा कि परमात्मा की भक्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव है। कथा पांडाल में भजनों पर महिला पुरूष थिरकते रहे।
अभा सोहम् महामंडल के तत्वाधान में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास रामगोपाल शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि कंस द्वारा नंदगांव में भेजे गए विभिन्न राक्षसों का नरसंहार करने के बाद गोवर्धन लीला की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान ने इंद्र के अहंकार को दूर करने के लिए और ब्रजमंडल वासियो की सुरक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर सात उठाया था।
फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। ससुरालीजन अभी फरार हैं। मृतका की एक साल पहले शादी हुई थी।
ओछा मैनपुरी के नगला सलेगी निवासी 20 वर्षीय मोनी की शादी थाना नारखी क्षेत्र के गांव गौंछ का बाग साबरी निवासी सोनू कुमार के साथ हुई थी। सोनू राजमिस्त्री का काम करता है। मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगे थे। कई बार उसने मायके में भी शिकायत की थी। हमने ससुरालीजनों से वार्ता भी की लेकिन इसके बाद भी वह उसे परेशान करते रहे। अब उनकी बेटी का शव फंदे पर लटका मिला है। दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। ससुरालीजन फरार हो गए हैं।
एफएस विश्वविद्यालय में दिव्य शिक्षा क्रांति का हुआ आगमन
शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। बाबा रामदेव द्वारा भारतीय शिक्षा बोर्ड का निर्माण किया गया है, जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसी संदर्भ में गुरुवार को राज्य समन्वयक डॉ. शिव नन्दन के द्वारा दिव्य शिक्षा क्रांति रथ यात्रा को निकाला गया। यह रथ एटा जसराना के मार्ग होते हुये एफएस विश्वविद्यालय में भी पहुंचा।
रथ के विश्वविद्यालय में पहुंचने पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, डॉ. राहुल यादव, डॉ.नितिन यादव, कुलपति डॉ.संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ.अभिनव श्रीवास्तव द्वारा रथ यात्रा में आये हुये सभी अतिथियों को शॉल पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व सम्मान किया। इसके बाद राज्य समन्वयक डॉ. शिव नन्दन द्वारा यात्रा का मुख्य उद्देश्य बताया। इसमें उन्होने कहा कि भारत में तीन राष्ट्रीय बोर्ड संचालित है तथा 52 राज्य बोर्ड संचालित है।
संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। संसद में हुई धक्का-मुक्की के बाद के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा मैं कई बार लोकसभा और विधानसभाओं का सदस्य रहा हूं। लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा। राहुल गांधी जबरन हमारे सांसदों के बीच घुसे। उन्होंने जानबूझकर मकर द्वार से गए। कांग्रेस सांसद दूसरे द्वार से जा सकते थे। कांग्रेस को अपने पापों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झलक रहा था अहंकार: शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘‘अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे। लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी। मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था।’’
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम शांति से प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन भाजपा ने मसल पावर दिखाया। ये उनका अडाणी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है।
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन में हुई धक्का-मुक्की को प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और संसद में आज घटी घटना पर भी प्रतिक्रिया दी।
संसद में जाने से हमें रोका गया: मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि आज हमारा विरोध प्रदर्शन था। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से हम निकले। हम शांत तरीके से लाइन में आ रहे थे। लेकिन उनको (भाजपा सांसदों) क्या सूझा हमें मालूम नहीं। हम चलते हुए आ रहे थे। हमें रोकने के लिए भाजपा के सांसद मकर द्वार पर आकर बैठ गए। हम अंदर जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने दरवाजे पर रोका। रोका और वो अपना मसल पावर दिखाने के लिए इतने सारे पुरुष सांसद थे कि पूछो मत। हमारी महिला सांसद हमारे साथ आ रही थीं। उनको भी रोका गया। मैं पहले ही किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं।
इंट्रा रीजन स्पोर्ट्स मीट 2024 के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इंट्रा रीजन स्पोर्ट्स मीट 2024 के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी की 10 टीमें दृ विंध्याचल, सिंगरौली, मेजा, फरीदाबाद, रीहंद, दादरी, झज्जर, औरैया, टांडा और ऊंचाहार भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के कप्तान ने मशाल लेकर स्टेडियम परिसर में दौड़ लगाई, इसके बाद परियोजना प्रमुख ने बड़ी मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि सभी मुकाबले एनटीपीसी ऊंचाहार के स्टेडियम में खेले जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर एनटीपीसी का ध्वज फहराया गया, जिसके बाद सभी 10 टीमों ने भव्य परेड में भाग लिया। खिलाड़ियों और अधिकारियों के जोश और उत्साह ने कार्यक्रम को यादगार बनाया तथा इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें आवासीय परिसर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन मैच ऊंचाहार और सिंगरौली टीम के बीच खेला गया, जिसमें ऊंचाहार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। पूरे स्टेडियम में दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उद्घाटन मैच के साथ ही एनटीपीसी रिंहद और दादरी के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसने दर्शकों को बहुत ही रोमांचित किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा, ‘‘हम एनटीपीसी में हमेशा खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उत्तर प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का मिला तोहफा
लखनऊ: जन सामना डेस्क। उत्तर प्रदेश में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को और रफ्तार मिलेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है। वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।
एनेक्सी भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसका दोहारा फायदा है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है।
कॉलेज में होंगे 430 बेड: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी। पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा। इसके लिए गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया।
सीएम योगी से मिले सदर विधायक और सिकंद्राराऊ विधायक
हाथरस। जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शीघ्र निर्माण एवं तहसील सासनी के सासनी नानऊ रोड के निर्माण कार्य को लेकर जनपद के दोनों विधायकों द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई है। लखनऊ में पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर और सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने मुलाकात की। इस दौरान सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने लंबे समय से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जल्द से जल्द स्थापना और निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। साथ ही सासनी से नानऊ मार्ग और सासनी से अकराबाद मार्ग जो कि विजयगढ़ होकर जाता है, इन दोनों मार्गों को जल्दी से जल्दी नवनिर्माण करवाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी और दोनों मार्गों की स्वीकृति दी और सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भी अपनी विधानसभा से संबंधित समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
Read More »