Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 296)

मुख्य समाचार

फरवरी तक निर्माणधीन परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा कराएं कार्यदायी संस्थाएं-डीएम

फिरोजाबादः संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति को जानते हुए गहनता से समीक्षा की। उन्होने जनपद मंे कराए जा रहे निर्माण कार्याें व परियोजनाओं की समीक्षा में समय से कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायीं संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध शासन के लिए लिखे जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं से सम्बंधित सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दशा में फरवरी तक परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा कराएं, ताकि उनका लोकार्पण कराया जा सके। इसी प्रकार से स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाए, ताकि उनका भी शिलान्यास कराया जा सके।

Read More »

विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़

♦ पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ आरोपी, अस्पताल में कराया भर्ती
♦ आरोपी पर तीन थानों में दर्ज हैं नौ मुकदमे
फिरोजाबादः संवाददाता। विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस समेत बाइक भी बरामद हुई है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तड़के थाना उत्तर पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप दीक्षित पुलिस टीम के साथ नगला पान सहाय के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर आए अज्ञात युवक को रोकने के लिए हाथ दिया गया। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश जमीन पर गिर गया। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ संजू उर्फ सैमसंग यादव बताया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 17 जनवरी को महिला राखी द्वारा उसके पति के साथ गाली गलौज, मारपीट और फायरिंग करने की रिपोर्ट थाना उत्तर में दर्ज कराई गई थी।

Read More »

चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव-जगराम

♦ एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
फिरोजाबादः संवाददाता। नगर के प्रमुख एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्ररिप्रेक्ष्य में मूल्य परक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संगठन मंत्री उत्तर-पश्चिम-मध्य क्षेत्र जगराम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगराम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि किसी व्यक्ति के विचार, इच्छायें एवं आचरण जैसा होगा उसी के अनुरूप चरित्र का निर्माण होता है तथा चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। जीवन की स्थायी सफलता का आधार मनुष्य का चरित्र ही है।

Read More »

लेबर कॉलोनी ने स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप

फिरोजाबादः संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला मंदिर में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्रिय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में 30 डायबिटीज, 45 रक्तचाप एवं 85 सामान्य रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा प्रदान की।

Read More »

ब्रह्मा बाबा का मनाया गया 55 वां स्मृति दिवस

फिरोजाबादः संवाददाता। कैला देवी मंदिर स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर ब्रह्मा बाबा का 55 वां स्मृति दिवस पर भाई-बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मा बाबा को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए आध्यात्म के मूल तत्व और सार को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का जन्म वर्ष 1876 ई. में सिंध हैदराबाद के एक मुख्याध्यापक के घर में हुआ था। उनका बचपन का नाम दादा लेखराज था। बचपन से ही उनमें भक्ति भाव के संस्कार भरे हुए थे। एक दिन बाबा पूजा में बैठे हुए थे। इनको एक प्रकाश-पुंज नजर आया और तब से दादा लेखराज ब्रह्माबाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए। उन्होंने माताओं व बहनों को ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया अपनी सारी पूंजी ट्रस्ट के हवाले कर दी। इस प्रकार उन्होंने स्त्री जाति को सबसे ऊंचा दर्जा दिया। डॉ प्रभास्कर राय ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि भारत भूमि को देव भूमि कहा जाता है।

Read More »

भाजपाइयों ने मंदिरों में लगाई झाड़ू

ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को नगर के हनुमान मंदिर चौराहा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम सब भारत वासियों को मिलकर पूरा करना है और संकल्प लेना है कि हम अपने-अपने मोहल्लों की स्वयं सफाई कर लोगों को एक उदाहरण देंगे। इसी श्रंखला में अपने ऊंचाहार शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हनुमान मंदिर चौराहा पर भाजपाइयों ने एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान चलाया। 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Read More »

श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास ने तुलसी प्रसाद अयोध्या भेजा

मथुराः जन सामना संवाददाता। श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की तरफ से अयोध्या में होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बनने वाले प्रसाद के लिए आज तुलसी प्रसाद की दूसरी खेप अयोध्या भेजी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंत्री विनीता शर्मा द्वारा तुलसी के पत्ते इकट्ठे किए गए और जगह-जगह से इकट्ठे करने के बाद में उनको अयोध्या भेजा जा रहा है। पहली खेप 100 किलो तुलसी की अयोध्या पहुंच चुकी है, दूसरी खेप में 111 किलो तुलसी पत्तों की गुरुवार को जा रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्वनी शर्मा ने कहा कि अयोध्या भंडारा प्रसाद में जितनी भी तुलसी लगेगी उसको श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास की तरफ से जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव कन्हैयालाल ने कहा कि अब हिंदू जाग चुका है, अपने मंदिर के लिए हिंदू कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि सभी कार्य अयोध्या में सनातन धर्म के अनुसार हो रहे हैं और इसमें बड़े-बड़े महापुरुषों का योगदान भी है।
राष्ट्रीय मंत्री पी डी चौधरी ने कहा कि श्री कृष्ण भूमि संघर्ष न्यास भगवान श्री कृष्ण मंदिर की लड़ाई लड़ रहा है और सबूत के आधार पर न्यायालय के सहयोग से हम यह लड़ाई जरूर जीतेंगे।

Read More »

राज्य हज कमेटी के कोर्डिनेटर बनाये गये ओसामा अजीज़

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा के अधीन संचालित राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने चमन गंज निवासी समाजसेवी ओसामा अज़ीज़ खान को हज कमेटी का कोर्डिनेटर नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश भारत का अधिक जनसंख्या वाला नगर है। जहां बड़ी संख्या में लोग हज के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में सरकार की मंशा है कि हज पर जाने वाले हर जायरीन को जिला, तहसील, कस्बे व गांव-गांव तक हज से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं एवं जानकारी व आवेदन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

Read More »

कृत्रिम गर्भाधान पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

मथुरा: जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 17 जनवरी, 2024 को हुआ। इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सक अधिकारियों (13 पुरुष एवं 7 महिला) को बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किये गये।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार, सहायक उप महानिदेशक, नई दिल्ली रहे। जिन्होंने उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सकों को कृत्रिम गर्भाधान से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला एवं भारत सरकार के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

Read More »

आग से होने वाली घटनाओं को रोकने में यात्रियों को सजग रहने तथा उसमें सहयोग की अपील की

मथुराः जन सामना ब्यूरो। उत्तर मध्य रेलवे में आग से बचाव के उपायों और प्रयासों पर ध्यान देने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों की मिशन मोड में गहन जांच की जा रही है। इसमें कोचों में फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सेंसर की भी जांच; आग के किसी भी संभावित मामले में की जाने प्रतिक्रिया के संबंध में कर्मचारियों के ज्ञान का परीक्षण; गाड़ियों में कूड़ेदान के पास या अन्य जगहों पर कचरा जमा होने से रोकना; ट्रेन में किसी भी ज्वलनशील वस्तु को ले जाने वाले पर कड़ी नजर रखना और कोचों में वायरिंग की जांच करना आदि पहलू शामिल हैं।
इसके अलावा, वांछित स्थानों पर अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता, उनकी समाप्ति तिथि और उनके उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन की भी व्यापक जाँच और समीक्षा की जा रही है।
आग से सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम हेतु उत्तर मध्य रेलवे ने अनूठी पहल की है। उत्तर मध्य रेलवे में यात्रा के दौरान यात्री ट्रेन के अंदर किसी को धूम्रपान करते हुए, ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हुए, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स पर इलेक्ट्रिकल केटल या अन्य कोई अन्य उपकरण चलाते हुए देखें तो घटनाक्रम की जानकारी फोटो खींचकर, वीडियो बनाकर या कॉल करके मोबाइल नं. 9794835916 पर प्रदान कर सकते हैं।

Read More »