Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3488)

मुख्य समाचार

ईश्वर पर है भरोसा, जीत हमारी होगी

चुनाव के बाद परिवार के साथ समय बिताते नजर आए प्रत्याशी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। चुनाव को लेकर काफी लंबे समय से परिवार से दूर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशियों ने अब परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है। वहीं कुछ प्रत्याशी अभी भी हार जीत के गुणा भाग में लगे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल कहते हैं कि चुनाव के दौरान एक रात भी परिवारी जनों के साथ ठीक से नहीं गुजार सका। हालांकि पत्नी मधु बघेल के साथ पुत्र और पुत्री भी मेरे चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने आते रहे। परिवार के सभी सदस्यों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और सगे संबंधियों ने अपनी पूरी भूमिका निभाई। अब चुनाव होने के बाद परिवार के साथ रहने को समय मिला है। इस पल को मैं खोना नहीं चाहता। परिणाम घोषित होने तक वह कहीं घूमने नहीं जाएंगे बल्कि अन्य जिलों में हो रहे चुनावों में पार्टी का प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारक होने के नाते मैं सोमवार से क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करूंगा।

Read More »

घुटने और कूल्हे की निःशुल्क जांच शिविर 17 को

टूंडला, जन सामना संवाददाता। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में निःशुल्क घुटने और कूल्हे की जांच शिविर का आयोजन 17 फरवरी सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक लॉर्ड ऋषभ हाईस्कूल पर किया जाएगा। शिविर में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. लवेश अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी।

Read More »

डिप्टी कंट्रोलर की मौत पर रेल कर्मचारियों में रोष

रेल अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
अधिकारियों को बताया मौत का कारण
टूंडला, जन सामना संवाददाता। झांसी मंडल के रेलवे कंट्रोल रूम में तैनात डिप्टी कंट्रोलर की मौत के लिए रेल कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया है। वहीं मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाने की मांग की है। रविवार को टूंडला के चीफ कंट्रोलर एसएस मीना के नेतृत्व में रेल कर्मचारी उनके कार्यालय पर एकजुट हुए। जहां झांसी रेलवे कंट्रोल रूम में तैनात डिप्टी कंट्रोलर सुनील कुमार राजपूत की हृदय गति रुकने से हुई मौत के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया। रेल कर्मचारियों का कहना है कि डिप्टी कंट्रोलर को डीआरएम कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने फटकार लगाते हुए बेइज्जत किया था। जिसके गम में कर्मचारी की मौत हो गई। पूर्व में भी मृतक सुनील कुमार के साथ गलत व्यवहार किया गया था। जिसकी उन्होंने शिकायत भी की थी। रेल कर्मचारियों ने कहा कि रेल कर्मी 15 घंटे नौकरी करता है फिर भी अधिकारियों की डांट खानी पड़ती है। रेल कर्मचारियों ने दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। वहीं कर्मचारियों द्वारा टूंडला कार्यालय से एक प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर भेजकर सांत्वना प्रदान करने का निर्णय लिया गया। रोष व्यक्त करने वालों में सुरेन्द्र प्रकाश, वीके शर्मा, डीपी सिंह, बीएम लाल शर्मा, एमएल मीना, अनिल कुमार, एलएल मीना, अक्षयदीप चैहान, कमल कुमार मीना, सुमित कुमार, लालबाबू, यूवी सिंह, मुकेश कुमार, गोपाल आदि प्रमुख हैं।

Read More »

रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्री परेशान

2017.02.11.4 ssp chandanरोडवेज की 550 बसों में 275 बसें लगी चुनाव में
विधानसभा चुनाव की तैयारियों का असर यात्रियों पर भारी
कानपुर, चन्दन जायसवाल। चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए जो प्रशासनिक तैयारी की है उससे आम जनता बुरी तरह प्रभावित हुई है। चुनाव सामग्री और चुनाव कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस को लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बसों को जबरदस्ती छीन लिया गया है जिससे यात्री गण बुरी तरह परेशान दिख रहे है। बस अड्डों पर यात्रीगण घण्टों बसों के इन्तेजार में खड़े हैं। बस न मिलने पर यात्री वापस अपने घर जाने को मजबूर है।
शहर का मेजर सलमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इन दिनों बसों से खाली पड़ा है क्योंकि यहां की 550 बसों में से 275 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन ने ले ली है जिससे जिस बस अड्डे पर भीड़ और बसों को खड़े होने के लिए जगह न होने के कारण बसों को जल्दी जल्दी रवाना किया जाता था आज इस बस अड्डे पर बसें कम होने के कारण खाली खाली दिखाई दे रहा है।

Read More »

सड़क हादसें में महिला की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के गांव भीकनपुर में सड़क पार करते समय एक महिला की मौत हो गयी। परिजन मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराये बिना ही अपने घर ले गये।
थाना नारखी के गांव भीकनपुर सडामई निवासी निहाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी प्रेमदेवी सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको परिजन उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में ले गये।

Read More »

विधानसभा चुनाव में लोगो में दिखा उत्साह

वोट देने में नही रहेगें पीछे……..
भारी मात्रा में बीमार, वृद्ध, दिव्यांगो लिए हिस्सा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद जनपद की पांच विधान सभाओं पर आज मतदान शान्ति रूप से सम्पन्न कराया गया। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी होने पर प्रशासन ने उनको तत्काल ही बदलवा दिया। नगर के एक मतदान केन्द्र पर दुबारा फर्जी मतदान करने आये युवक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। जिससे पूछताछ की गयी।
जनपद फिरोजाबाद की पांच विधान सभाओं में शनिवार की सुबह से ही मतदान शान्ति पूर्वक रूप से शुरू हो गया। सुबह होत ही अलग-अलग बूथों से पी-पी की आवाजों सुनाई देने लगी। मतदाताओं में अजीव उत्साह देखा गया। नगर के एक केन्द्र पर तो सुबह पांच बजे ही एक मतदाता मतदान करने के लिए पहुच गया। उसका कहना था कि प्रथम मतदान पर प्रमाण पत्र मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। क्यो कि 2012 के चुनाव के दौरान जिलाधिकरी सुरेन्द्र कुमार द्वारा जगरूक मतदाता का पहले वोट करने वाले को प्रमाण पत्र दिया था। लेकिन इस बार उसको हाथ मिलाने के सिवा कुछ नही मिला।

Read More »

फिरोजाबाद की पांचों विस में कुल 64.3 प्रतिशत रहा मतदान

फर्जी वोटर के मामले आये प्रकाश में
कई स्थानों पर सूची से ही गायब रहे मतदाताओं के नाम
एक जिंदा व्यक्ति को दिखाया मृत-बताया अपना दर्द
कुतबपुर गांव में करीब दो सौ लोगों के वोट सूची से गायब
2017.02.11.3 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं पांच बजे तक कुल 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ। बाहरी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कहीं भी हंगामे की स्थिति तो नहीं रही, कई एक स्थानों पर फर्जी मतदान के मामले प्रकाश में जरूर आये। इसके अलावा कई स्थानों पर सूची में वोटर का नाम ही नहीं दिया गया। इस तरह से वोटर स्लिप न मिलने पर वे वोट डालने से वंचित रहे। इसके अलावा मतदान के चलते पांचों विस क्षेत्र में बाजार बंदी का आलम रहा। इससे चर्चा रहीं कि सही मायने में मतदान दिवस की झलक दिखी।
बताते चलें कि सुबह 11 बजे तक पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान की स्थिति में टूण्डला दस प्रतिशत, जसराना नौ प्रतिशत, फिरोजाबाद 11 प्रतिशत, शिकोहाबाद दस प्रतिशत, सिरसागंज 11 प्रतिशत रही। कुल मतदान इसके बाद फिर दो घंटे के अंतराल में दोपहर एक बजे तक पांचांे विस क्षेत्र में टूण्डला 45 प्रतिशत, जसराना 46 प्रतिशत, फिरोजाबाद 37 प्रतिशत, शिकोहाबाद 42 प्रतिशत, सिरसागंज 39 प्रतिशत रही।

Read More »

ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर लिया

2017.02.11 01 ravijansaamnaनिष्पक्ष निर्भीक और भयरहित सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिक बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण ले: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहा है। प्रशिक्षण में सीडीओ केके गुप्ता व डीडीओ आरआर मिश्रा, सेवा योजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आईटीआई तथा मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दिवस पर मानिटरिंग सिस्टम पीडीएमएस मैसेस भेजने का मोबाइल नंबर 9223166166 बताया तथा मैसेज कब करना है 

Read More »

मीडिया के प्रतिनिधि अपना प्राधिकार पत्र शीघ्रताशीघ्र मुहैया कराये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त अपना अद्यतन प्राधिकार पत्र नियमानुसार जिला सूचना कार्यालय में विगत दिनों फरवरी के अन्दर 3 फोटो सहित जमा करने हेतु कहा गया तथा जो अभी तक अप्राप्त है। प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रनिक मीडिया के जिन सम्मानित समाचार पत्र संस्थान के प्रतिनिधियो का वर्ष 2017 का प्राधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र जिला सूचना कार्यालय में जमा नही है ऐसे समाचार पत्र/संस्थान के प्रतिनिधि/संवाददाता नियमानुसार अपने सम्मानित समाचार पत्र/संस्थान से मूल प्रति प्राप्त कर एक सप्ताह के भीतर निदेशक सूचना द्वारा भेजे गये प्रोफार्मा अनुरोध पत्र के साथ जिला सूचना कार्यालय कानपुर देहात में जमा कराना सुनिश्चित करे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग से निर्वाचन कवरेज हेतु प्राधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए अनुरोध पत्र के साथ 3 फोटो के पीछे पूरा नाम आदि तथा संगलन में पूरा नाम, पद का नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता इंसीचूशन पोलिंग कांउटिंग सेन्टर आदि का उल्लेख करते हुए मुहैया करा दे ताकि निदेशक स्तर से निर्वाचन आयोग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जा सकें।

Read More »

गाँव के लोगों ने खुद बनवाया पाण्डु नदी पर पुल

bridge19 फरवरी को हो रहे मतदान का बहिष्कार करेंगे। 
वर्षो से सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहे।
20000 की आबादी वाले गाँव के सभी ग्रामीण आहत हैं।
नेताओ ने सिर्फ वोट बैंक के लिए ग्रामीणों को इस्तेमाल किया।

कानपुर, चंदन जायसवाल। लोक तंत्र का महा उत्सव में सभी पार्टियों के नेता निकल पड़े है। लोक लुभावने वायदों का पिटारा लेकर जनता के बीच उनका मसीहा बनने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है, लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है नेताओ की सियासी चालो में नहीं फसने वाली। बड़ा दुर्भाग्य है, कि कानपुर का नेशनल दिल्ली हाइवे के किनारे 1 दर्जन से अधिक गाँव हैं जिनकी आबादी लगभग 20000 से अधिक है लेकिन रास्ता तक नहीं है यहाँ पर ग्रामीणों ने नेताओं के खोखले वायदों से ऊबकर पाण्डु नदी पर खुद चंदा कर पुल बनवा कर मसीहा बनने वाले नेताओं को तमाचा मार दिया। हालाँकि कई स्कूली बच्चों की जान इस पाण्डु नदी में गिर कर चली गयी है। लेकिन इस बार ग्रामीण बहुत आहत है अपने को ठगा हुआ मान रहे है और इस बार जब तक किये गए वायदे पूरे नहीं किये जाते तब तक 19 फरवरी को हो रहे मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Read More »