Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 57)

मुख्य समाचार

सड़क हादसे में इंस्पेक्टर घायल, सैंफई पीजीआई में रेफर

» दीपावली की छुट्टी मना कर घर से ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
» आईटीबीपी के एसआईने दिखाई मानवता, अपनी गाड़ी रोक कर इंस्पेक्टर को कराया भर्ती
शिकोहाबाद। इटावा जनपद के बढ़पुरा थाने में तैनात दरोगा राजेंद्र सिंह दीपावली पर ही प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। इंस्पेक्टर बनने की खुशी और दीपोत्सव के त्योहार पर घर आए हुए थे। शनिवार को वह अपनी पल्सर बाइक से थाना बढ़पुरा जा रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र अंतगर्त नौशहरा ओवर ब्रिज के समीप पुहंची, तभी तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके पीछे आ रहे आईटीबीपी के एएसआई चंद्रकांत यादव ने उन्हें सड़क पर पडा छटपटाता हुआ देखा तो उन्होंने बाइक रोककर उनकी मदद की। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ वह घायल इंस्पेक्टर को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजन सैंफई पीजीआई हॉस्पीटल ले गए।
मूलरूप से अताउल्लापुर थाना जलसेर जनपद एटा निवासी दरोगा राजेंद्र सिंह इटावा के थाना बढ़पुरा में दारोगा के पद पर तैनात हैं। उनका दीपावली से पूर्व आई लिस्ट में उनका प्रमोशन हो गया। अब वह इंस्पेक्टर बन गये हैं।

Read More »

बारह बीघा पर होगा चार दिवसीय उर्स का आयोजन

फिरोजाबाद। अलहाज ख्वाजा सूफी अनवार हुसैन शाह अबरारी हसनी अबुलउलाई चिश्ती कादरी रह अलैह का दसवां सालाना उर्स 3 से 6 नवम्बर तक दरगाह अनवारूल औलिया मुर्शिद नगर आकलाबाद हसनपुर बारह बीघा पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुशायरे का भी आयोजन किया जायेगा।
उर्स की जानकारी देते हुए दरगाह अनवारूल औलिया के सज्जादा नशीन सूफी हुसैन शाह अनवारी ने बताया कि दस वर्ष से हर साल बडी ही धूमधाम के साथ उर्स का आयोजन किया जाता है। उर्स में देश के कोने-कोने से मुरीदीन व जायरीन एवं शहर की आवाम शिरकत करती है। तीन नवम्बर को मजार शरीफ पर चादर पेश कर रात नौ बजे से मुशायरा का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

रिटायर्ड फौजी ने सीएम से की न्याय की मांग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस के अनुसार उक्त प्रकरण के संबंध में अवगत कराया गया है कि दिनांक 31.10.2024 को थाना डलमऊ क्षेत्र के चौकी घुरवारा में एक सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्षों में मारपीट हो रही है। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची व दोनो पक्षों को चौकी पर लाया गया। इसमें सें प्रथम पक्ष चाहत सिंह के पिता इंदल सिंह जो कि रिटायर्ड फौजी है, वह वाहनो पर हथियारो से लैस होकर करीब 7-8 लोग चौकी आये और दूसरे पक्ष शनि को मारने पीटने लगे। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने पर प्रथम पक्ष ने चौकी का घेराव कर पुलिस पर हमलावर हो गये। पुलिस द्वारा पर्याप्त बल के साथ दोनो पक्षों को गिरफ्तार कर थाना डलमऊ पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Read More »

चूड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में एसबी ग्लास के चूड़ी के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली में स्थित एसबी ग्लास के अंदर बनें चूडी आदि के गोदाम में शुक्रवार रात को पटाखा आदि की चिंगारी गिरने से आग लग गई। गोदाम में धुंआ उठने की जानकारी स्टाफ ने मालिकानों को दी। उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही एफएसओ दुर्गेश कुमार फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, आग की घटना से आस-पास के लोगों में भी हड़कम्प मचा रहा। काफी प्रयासों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Read More »

रंगोली एवं दीपों से जगमग हुआ विद्यालय परिसर

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में दीपावली इस बार कुछ खास रही। दीपावली से एक दिन पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली का निर्माण किया, छात्र एवं छात्राओं ने विविध प्रकार की आकृतियों में रंगों से दीपक सजाए और फिर दीपावली के दिन 551 रंगीन दीपों को रंग बिरंगी रंगोली के चतुर्दिक रखकर जब दीप जलाए तो पूरा वातावरण प्रकाश से जगमग हो उठा। इसके पश्चात विद्यालय की चारदीवारी पर जगमगाती कतारबद्ध दीपमाला, आने जाने वालों को आकर्षित कर रही थी। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने दीपोत्सव में लगे आचार्य दुर्गेश चंद्र पांडेय, शशि भूषण मणि तिवारी, प्रदीप पांडेय मयंक त्रिपाठी, कर्मचारियों एवं छात्रों के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दीप पूजन के पश्चात सभी को मिठाइयां वितरित की गई।

Read More »

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई

सलोन, रायबरेली। लौह पुरुष राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती कंपोजिट विद्यालय खमहरिया पूरे कुशल में धूमधाम से मनाई गई। सरदार पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में पैदा हुए। आप भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। देश के एकीकरण में बेहद अहम भूमिका निभाई ।यही वजह है कि आप को राष्ट्रीय एकता का प्रेरणा स्रोत माना जाता है। यह विचार अनिल कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक ने बच्चों एवं अभिभावकों के सामने व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपने बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे। पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देसी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था वह अपने पिता झावर भाई पटेल और माता लदबा की चौथी संतान थे।

Read More »

दीपावली पर्व के दृष्टिगत इमरजेंसी में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी

ऊंचाहार, रायबरेली। दीपावली पर चार दिनों के सार्वजनिक अवकाश पर मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक दिन एक-एक डॉक्टर समेत फार्मासिस्ट व वार्ड ब्याय की तैनाती की गई है। इमरजेंसी ड्यूटी प्रातः 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक क्रमवार चलती रहेगी। 31 अक्टूबर को डॉ. महमूद अख्तर की ड्यूटी सुबह 8 बजे शुरू होगी। इनके साथ फार्मासिस्ट रामजी सिंह व सुशील गुप्ता तथा वार्ड ब्याय शकील अहमद व सुहानी बाबू तैनात रहेंगे। वहीं 1 नवम्बर को डॉ. सुदेश कुमार, फार्मासिस्ट आनंद सिंह, वार्ड ब्याय देशराज व 2 नवम्बर को डॉ. आशीष यादव, फार्मासिस्ट एके सिंह, वार्ड ब्याय शकील अहमद तथा 3 नवम्बर को डॉ. महमूद अख्तर फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा व वार्ड ब्याय देशराज की डयूटी रहेगी।

Read More »

आरेडिका के महाप्रबंधक ने किया सर्तकता बुलेटिन का विमोचन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने सर्तकता बुलेटिन का विमोचन किया।
सर्तकता बुलेटिन के विमोचन पर आरेडिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार कटियार, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं एसडीजीएम अकमल वदूद, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता विवेक खरे, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चन्द्र, प्रधान वित्त सलाहकार बीएल मीना, मुख्य सामग्री प्रबंधक/शैल केके कनौजिया, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आभा जैन प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्र सहित उच्च अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन पर एनटीपीसी ऊंचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य कार्यक्षेत्र में निष्ठा एवं ईमानदारी को बढ़ावा देने के लिए सभी कर्मचारियों ने सतर्कता शपथ लेकर साप्ताहिक आयोजनों का आगाज किया। सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जा रहा है, जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में एनटीपीसी के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारजनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सतर्कता जागरुकता कार्यक्रमों की प्रासंगिकता एवं उनकी जरुरत की चर्चा करते हुए कहा कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों का उद्देश्य यह है कि सभी कर्मचारी अपना कार्य ना केवल पूरी ईमानदारी से करें बल्कि साथ ही साथ अपने आसपास किसी भी तरह का अनुचित कार्य करने वालों की उचित जगह पर शिकायत करें ताकि संस्थान का औद्योगिक स्वास्थ्य एवं कार्यक्षेत्र में सुचिता बनी रहे। एनटीपीसी ऊंचाहार निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कर्मचारियों और समाज के बीच नैतिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है।

Read More »

छात्र-छात्राओं को किया टेबलेट एवं मोबाइल का वितरण

हाथरस। जेपी डिग्री कॉलेज कोटा में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से टेबलेट एवं मोबाइल वितरण का आयोजन किया गया। इसमें करीब 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा, जिला संगठन मंत्री सर्वेश ने छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य आरएस सारस्वत, प्रबंधक नरेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More »