बागपत। बडौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में बड़ौत नगर के ऋषभदेव सभागार में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से शुभम् जैन द्वारा किया गया। चित्र अनावरण, जिनवाणी भेंट और पाद प्रक्षालन सोनू जैन मुंबई और उनके सहयोगी द्वारा किया गया। सभा मे दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने कहा कि जिनका आचरण पवित्र होता है, उनके चरणों की भी पूजा होती है। आचरण से चरण भी पूज्य हो जाते हैं। पवित्र-विचार ही श्रेष्ठ चारित्र निर्माण में सहायक होते हैं।
दुनिया पूछती और पूजती है, परन्तु जिनका आचरण ठीक नहीं है उन्हें कोई नहीं पूजता। अच्छे-विचारों के साथ आचरण ही श्रेष्ठ होता है। जीवन में उच्चता प्राप्त करना है, तो विचारों को पवित्र करो, आचरण को शुद्ध करो। मंगल- आचरण ही श्रेष्ठ मंगलाचरण होता है। पवित्र भावों से ही श्रेष्ठ भव प्राप्त होते हैं। भाव सँभालो, भव सँभर जायेंगे। सुखी होना है तो नशा छोड़ो, नाशवन्त पर दृष्टि डालना बंद कर दो। नशा धन नाश करता है और आकांक्षा सर्वनाश करती है।
पुण्य बढ़ाओ, पुण्यात्मा जीव के आने पर जंगल में भी मंगल हो जाता है और पापी के संयोग से महल भी श्मशान बन जाता है। पुण्य से ही सुख-सुविधायें मिलती हैं। सुख और समाधि चाहिए, तो संतोष और समता धारण करो। निसंग जीवन जियोगे तो निर्भय रहोगे।
मुख्य समाचार
कलश यात्रा में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़
बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की स्थापना हेतु सुप्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट अशोक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल सुपुत्र राहुल देव अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती मीनू जिंदल मुख्य यजमान के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने बारिश में भीगते हुए श्रद्धा के साथ कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली। यात्रा मंडी से प्रारंभ होकर आर्य समाज रोड, लाला लाजपत राय मार्केट एवं बागपत मेरठ रोड होती हुई शिवमूर्ति बीच का गेट मंडी पर पहुंची। कलश यात्रा आने के उपरांत अग्रवाल परिवार ने सभी को प्रसाद वितरित किया। कलश यात्रा में अभिमन्यु गुप्ता, मनोज सिंघल, राजीव गोयल सभासद, कैलाश चंद गोयल, अंकुर गोयल, मोहन गोयल, राकेश गोयल, मुकेश गोयल, ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी विनोद कुमार सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
Read More »बागपत : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में थाना पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने आज यहाँ जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सिंघावली अहीर पर वादी ने सूचना दी थी कि वह दीपक चौपड़ा फार्म हाऊस हिसावदा रोड पर काम करते है। दिनांक 3 जुलाई की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने आकर वादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर 02 मोबाइल फोन 02 पंखे व कुछ तार लूटकर ले गये। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के साथ ही उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना भी कारित की थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बागपत में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई। इस हादसे में किसान का बैल भी मर गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बड़ौत तहसील के खामपुर गांव निवासी देवेंद्र (50) पुत्र टीकम सिंह रविवार को अपनी बुग्गी लेकर खेत में हरा चारा लेने गया था। बताया गया कि जब वह चारा लेकर घर लौट रहा था तो अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर किसान व उसके बैल की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में शोक छा गया। पूर्व ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई है।
पति की हत्या करने वाली पत्नी, प्रेमी और उसके साथी के साथ गिरफ्तार
फिरोजाबाद। प्रेमी को पाने की चाह मन में लिए पति को मौत के कुंए में फेंकने वाली हत्यारन पत्नी को उसके प्रेमी और दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था। पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। पति के जीवित रहते यह मुमकिन नहीं होता। इसलिए प्रेमी का साथ लेकर उसने यह कदम उठाया।
चार जुलाई को कुएं से बरामद शव हरकेश पुत्र बुद्धसेन निवासी अबाबकपुर बडा बाग थाना नसीरपुर फिरोजाबाद का था। प्रेमी के साथ रहने के लिए उसकी पत्नी ने ही प्रेमी सुनील और उसके दोस्त करन के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या करवा दी और उसके शव को गांव के बाहर कुएं में फिकवा दिया। उसके बाद पति के गायब होने का नाटक करने लगी।
टैबलेट से लैस होंगे सरकारी स्कूल के गुरु जी
कानपुर देहात। अब प्रत्येक परिषदीय स्कूल को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। इस टैबलेट की मदद से विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ-साथ योजनाओं की बेहतर ढंग से निगरानी हो सकेगी। अभी इन स्कूलों में उपस्थिति मिड डे मील पाठ्य-पुस्तक वितरण पत्र व्यवहार व रखरखाव सहित 14 रजिस्टर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसका रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा। विद्यार्थियों के लिए भी बायोमेट्रिक की जगह प्रतिदिन स्कूल में उपस्थिति दर्ज करने के लिए यही व्यवस्था होगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के मुताबिक 1.36 लाख परिषदीय स्कूलों को पहले चरण में 2.09 लाख टेबलेट भेजे जा रहे हैं। बाकी टैबलेट दूसरे चरण में स्कूलों में भेजे जाएंगे। स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
Read More »इनरव्हील क्लब द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
मथुरा। वृंदावन में छटीकरा मार्ग स्थित मां कृपा धाम में इनरव्हील क्लब वृंदावन द्वारा मां कृपा धाम में निशुल्क दंत रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृद्ध माताओं एवं बच्चों का दंत रोग से संबंधित चेकअप किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया इसके साथ ही वृद्ध माताओं एवं बच्चों को खाद सामग्री एवं टूथपिक किट का वितरण किया गया
दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन अग्रवाल ने बताया कि वृद्ध माताओं के चेकअप के दौरान कैविटी एवं पायरिया की समस्या पाई गई है उनको दवा वितरित की गई है एवं जिन माताओं एवं बच्चों के दांत से संबंधित अन्य समस्याएं हैं उनका भी इलाज किया गया है।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष वर्षा शर्मा ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा समय-समय पर वृद्ध एवं असहायों के लिए उनकी संस्था तत्पर कार्य करती रहती है और आगे भी कार्य करती रहेगी उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना ही उनका सबसे बड़ा धर्म एवं कर्तव्य है।
क्षेत्र वासियों ने किया विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । पानी घाट क्षेत्र स्थित यमुना खादर में रहने वाले करीब दो सैकड़ों परिवारों में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए लोगों ने विद्युत कर्मियों पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों लोग पागल बाबा स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों का कहना था कि खादर की जमीन में हजारों मकान बने हुए है। इनदिनों विभाग द्वारा खादर में बेहतर लाइट देने के उद्देश्य से बंच केबिल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन विभाग द्वारा उनके क्षेत्र में बंच केबिल तो नहीं डाली गई । बल्कि करीब दो सैकड़ा मकानों के लाइट ही काट दी गई है। जबकि विभाग द्वारा स्वयं उन्हे कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन अब विभाग द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार कर लाइट जोड़े जाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। क्षेत्र के रहने वाले शेखर मजूमदार ने बताया की दस दिन से लाइट नहीं आ रही है।
Read More »विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंची प्रशासन की टीम
आझई खुर्द के प्रधान के खिलाफ डीएम से ग्रामीणों ने की थी शिकायत
मथुरा। ब्लॉक के गांव आझई खुर्द के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से की गई ग्राम प्रधान धर्मवती की शिकायत के बाद टीम जांच करने पहुंची। जिसमें उन्हें काफी खामियां मिली। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुख्य जांच अधिकारी डॉ. विपिन गर्ग व सहायक जांच अधिकारी आरिफ मोहम्मद जांच करने पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ विकास कार्यों में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें कि प्रधान व सचिव पर ब्लॉक निधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा कराए गए विकास कार्यों को प्रधान द्वारा दिखाए जाने मुख्य आरोप थे। शनिवार को पहुंची जांच टीम ने 8 बिंदुओं पर जांच की। जिसमें सचिव द्वारा पिछले दो वर्षों का कोई रजिस्टर नहीं दिखाया गया। बैठक रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर पाए गए, श्मशान की भूमि पर तीन फीट मिट्टी की जगह छह इंच मिट्टी पाई गई।
चरमरा गई विद्युत व्यवस्था, लोगों की बढी बेचैनी
मथुरा। जनपद की विद्युत व्यवस्था चरमारा गई है। बरसाना, कोसीकला, मथुरा, वृंदावन से लेकर देहात तक लोग परेशान हैं। कही फॉल्ट ही ठीक नहीं हो रहे तो कहीं बिजली घर से सप्लाई बाधित है। बिजली घर में फाल्ट के बाद धमाके में जली केबिले दो दिन में भी ठीक न होने से तीर्थ नगरी बरसाना के बाशिन्दे बिजली पानी को तरस गए। हालांकि बिजली विभाग ने फाल्ट को दुरुस्त कर दिया। ट्रांसमिशन विभाग प्रोपर मेजर बेल्यू लाने के बाद ही सप्लाई चालू करने की कह रहा। बरसाना बिजली घर मे की 33 केबीए की लाइन में फाल्ट के कारण कोसी बिजली घर मे धमाके में एक दर्जन केबिल जल जाने से हुए फाल्ट के करण 14 बिजली घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसमें तीर्थ नगरी बरसाना भी शामिल होने से यहां के बाशिंदे दूसरे दिन बिजली पानी को तरस गए। लोगों की भोर शुरू होने वाली दिनचर्या चालू नहीं हो सकी ।
Read More »