सिकंदराराऊ, हाथरस। हिंदी प्रोत्साहन समिति के 31वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 16 सितंबर को शाम 7रू30 बजे से ममता फार्म हाउस में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे उदय पुंढीर वरिष्ठ समाज सेवी दिल्ली ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पं सुभाष चंद्र दीक्षित भागवताचार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध कवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर का अभिनंदन किया जाएगा ।
डॉ सच्चिदानंद एवं राजेंद्र मोहन सक्सेना के सानिध्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरी शंकर शर्मा कासगंज, जयपाल सिंह चौहान, देवेंद्र राघव व डॉ शरीफ अली रहेंगे ।
इस अवसर पर केदार बाबू वार्ष्णेय, स्यौराज सिंह यादव, रामकिशन दीक्षित, राजपाल सिंह बघेल, ओपी शर्मा, शिव सिंह लोधी व पंडित चेतन शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।कवि सम्मेलन में प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर , अभिनंदन गुप्ता हरिद्वार उत्तराखंड, अश्विनी अंबुज भोपाल मध्य प्रदेश, बाबा कानपुरी दिल्ली , सौरभ कांत शर्मा चंदौसी, उर्मिलेश सौमित्र शाहजहांपुर, संजय जैन सत्यम सरधना मेरठ, मोहित सक्सैना आगरा, डॉ ओमप्रकाश दीक्षित सूर्य आगरा, पंडित ज्वाला प्रसाद दिव्य ज्वालापुर उत्तराखंड, राजेश यादव एटा, कवयित्री डॉ अंजना कुमार कानपुर, सीमा पुंढीर जिरशमी एटा व कुमारी शांभवी पाठक दर्पण आदि कवि काव्य पाठ करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल, कुमुद कांत गर्ग, भानु प्रताप सक्सेना, आकाश दीक्षित , पुष्पेंद्र सिंह पुंडीर व अरुण दीक्षित एडवोकेट ने नगर एवं क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में समय से पधारने का आग्रह किया है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक