Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा में होगा चार दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव

मथुरा में होगा चार दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कालिन्दी धाम, निकट मसानी चौराहा पर सम्पन्न होगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा व महासचिव सपन साहा ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन वृन्दावन दरवाजा क्षेत्र में 32 वें वर्ष का आयोजन समारोह पूर्वक सम्पन्न होगा।
दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारम्भ 20 अक्टूबर शुक्रवार को दुर्गा षष्ठी से होगा। इस अवसर पर षष्ठयादि कल्पारम्भ की पूजा प्रातः काल से प्रारम्भ होगी और श्री देवी बोधन, आमंत्रण एवं अधिवास का कार्यक्रम सांय के समय सम्पन्न होगा।
21 अक्टूबर शनिवार को दुर्गा सप्तमी की पूजा प्रातः 07 बजे से शुरू होगी। जिसमें नवपत्रिका प्रवेष, सप्तमी पूजा-7ः05 प्रातः से 9ः28 प्रातः तक सम्पन्न होगी।
22 अक्टूबर रविवार को दुर्गा महाअष्टमी पूजा प्रातः 9ः28 तक सम्पन्न होगी। महाअष्टमी के दिन ही संधि पूजा 4ः54 अपरान्ह से 5ः42 अपरान्ह तक सम्पन्न होगी।
23 अक्टूबर सोमवार को महानवमी पूजा प्रातः 7ः06 से 9ः28 तक के मध्य सम्पन्न होगी।
21, 22 व 23 अक्टूवर को प्रत्येक दिन पुष्पाजंलि का कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे, प्रसाद एवं भोग का वितरण मध्यान्ह 2 बजे के मध्य शुरू होगा, संध्या आरती सायं 7 बजे से शुरू होगी। जिसमें परम्परागत धूनौची नृत्य, बंगाल से आये विशेष ढाक (ढोल) की लय ताल पर माँ भगवती के समक्ष महिलाएं व पुरूष आरती के समय नृत्य करेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम तीनों दिन रात्रि 8 बजे से शुरू होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में 21 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी, 22 अक्टूबर को प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर राना साद व उनके अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। 23 अक्टूबर को श्याम लोक कला मंच के राजेष प्रसाद शर्मा के ग्रुप द्वारा षिव तांडव नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे।
24 अक्टूबर मंगलवार को विजया दशमी के दिन दर्पण विसर्जन प्रातः 7ः06 बजे से प्रातः 9ः28 बजे के मध्य होगा। विर्सजन शोभायात्रा सायं 4 बजे पूजा स्थल से लाल दरवाजा, चौक बाजार, भरतपुर गेट होते हुए गोकुल बैराज पर सम्पन्न होगी, जहां प्रतिमाओं का परम्परागत तरीके से यमुना के जल में विर्सजन किया जायेगा। इसके उपरान्त पूजा स्थल पर शान्ति जल एवं विजया मिलन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक