Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉक्टर गरिमा गुप्ता को किया गया सम्मानित

डॉक्टर गरिमा गुप्ता को किया गया सम्मानित

कानपुर नगर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कार्यरत सह आचार्य डॉक्टर गरिमा गुप्ता को उच्चतम शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित फेडरेशन ऑफ ऑबस एंड गायनी समिति (FOGSI) दवारा राष्ट्रीय पुरस्कारFOGSI MOVICOL AWARD 2023  से सम्मानित किया गया।बताया गया है कि थ्व्ळैप् द्वारा डॉ0 गरिमा गुप्ता का शोध कार्य सबसे अच्छा घोषित किया गया। इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के शोध कार्य भेजे गये थे। मेडिकल कालेज, कानपुर की डॉ0 गरिमा गुप्ता सह आचार्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में JIPMER Pondicherry को हराकर यह पुरस्कार जीता है। शोध में मातृगर्भावस्था में पेस्टिसाइड्स के प्रभाव पर विस्तार से अध्ययन किया गया है और इसमें महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई है। यह शोध उन गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देने का प्रयास करता है जिन्हें कृषि उत्पादों से संपर्क हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप उनकी स्वास्थ्य पर कैसे प्रभाव पड़ सकता है। इस शोध की मुख्य शोधकर्ता डॉ गरिमा गुप्ता ने पाया कि रक्त में कीटनाशक का स्तर अधिक होने से गर्भवती महिलाओं में प्रीकल्पशिया और इक्लैपशिया ( गर्भवती में बीपी का बहुत अधिक बढ़ना) की समस्या अधिक रूप से देखी जाती है। यह भी पाया गया है कि कीटनाशक का अनुवांशिक स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। इस शोध के अन्य शोधकर्ता आचार्य रेनू गुप्ता एवं सह आचार्य डॉ पाविका लाल एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर आनंद भी है। डॉ आलोक राघव ने शोध के लिए टेक्निकल सपोर्ट दिया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीना गुप्ता भी शोध कार्याे के लिए सदा ही प्रोत्साहन राहता है। इस महत्वपूर्ण पुरस्कार से हमे प्रेरणा मिलती है कि और भी ऐसे शोध परियोजनाओं का सम्मान किया जाए जो मानवता के लिए उपयोगी जानकारी और समाधान प्रदान करते हैं।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक