फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूर्व प्रधान के साथ अभद्रता एवं अपमानित करने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग है। अन्यथा संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि विगत दिनों थानाध्यक्ष लाइनपार द्वारा पूर्व प्रधान कुरी कूपा प्रेमचंद को थाने में बुलवाकर उनके साथ अभद्रता कर अपमानित करने का काम किया गया। जो निंदनीय होने के साथ-साथ कानून अपराध भी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान द्वारा यदि जुआ होने की शिकायत की भी गई है, तो इसमें गलत क्या है, क्योंकि कि जुआ समस्त अपराधों की जननी है। जीतने वाले शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं और सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। और हारने वाले चोरी, लूट आदि अपराधिक कृत्य करते हैं। राजेश प्रताप सिंह जिला प्रभारी, डॉक्टर सर्वेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह, अवधेश कुमार आदि ने भी पूर्व प्रधान को अपमानित करने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक