फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक राजेश्वरी मार्केट बर्तन वाली गली सदर बाजार में व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में कमलेश कुमार सीओ सिटी ने कहा कि व्यापार मंडल और अधिकारी एक दूसरे की तालमेल की कड़ी है। पुलिस का काम नागरिकों एवं व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि दीपावली का पावन पर्व आ रहा है। सभी दुकानदारों को अग्नि से सुरक्षा की पूर्ण रूप से इंतजाम करना चाहिए। कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल विगत 50 वर्षों से व्यापारियों की सेवा के लिए तत्पर है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि पूरे नगर की सभी बाजार कमेेटियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को सभी बैठकों में सक्रियता पूर्वक पहुंचकर व्यापारियों की ताकत का एहसास करना चाहिए। कार्यक्रम में मदन लाल वर्मा प्रांतीय मंत्री, प्रदीप कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण, दुर्गेश कुमार नगर अग्निशमन अधिकारी, रामाशंकर यादव दादा पवन दीक्षित पूर्व पार्षद, अनिल गुप्ता अमीन युवा नगर अध्यक्ष, अर्जेश उपाध्याय, जाकिर पहलवान, भानु उपाध्याय, मुन्नालाल गोला, गोपाल शर्मा, अनीश खान, अतुल कुमार जैन, रवि वर्मा, अनिल जैन, गौरव जैन, नवीन उपाध्याय, नितेश वर्मा, पंकज वर्मा, पंकज वर्मा, आकाश वर्मा, दीपक चौरसिया, संतोष गुप्ता, आलोक वर्मा, गौरव वर्मा, सुनील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राहुल गौर, जुगनू गुप्ता, संजीव पोरवाल, विवेक कौशल, परशुराम लालवानी, मुकेश शर्मा, श्री भगवान वर्मा, मुकेश, कौशल आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा महामंत्री ने किया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक