Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह, सचिव यजुवेंद्र विक्रम सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह (बालक) में आयोजित सात दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवाल-2023 के पांचवें दिन रेड टेप मूवमेंट अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रेड टेप मूवमेंट अभियान के संस्थापन व उपनिदेशक बचत आगरा मंडल आगरा एवं पर्यावरण विद प्रभात मिश्र ने आवासित बच्चों की देखरेख में लगाए गए पौधों की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण के विषय में विस्तार से समझाया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति सचिव व कार्यक्रम निगरानी समिति सदस्य प्रवीन कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गीता शर्मा, राजकीय बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक रामसुख यादव, केयर टेकर चंद्रप्रकाश मिश्रा, सहायक अध्यापक अमन कुमार, अंकित शर्मा, स्टॉफ नर्स अदिति वर्मा, काउंसलर नीलम भारती, प्रावधिक परिचर देवकी नन्दन, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक