हाथरस। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” के चतुर्थ चरण(फेज-4) के शुभारम्भ के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन से शहर में आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” चतुर्थ चरण (फेज-4) के शुभारम्भ के अवसर पर आज जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा व पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर, प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई, प्रभारी महिला थाना, प्रभारी यातायात व महिला बीट आरक्षी(शक्ति दीदी) व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। महिला सशक्तीकरण रैली के दौरान पी.ए. सिस्टम के माध्यम से मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित गीतध्जिंगल प्रसारित किये गये तथा पीआरवी वाहन व अन्य चार पहिया व दोपहिया वाहनों पर महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित विभिन्न पोस्टर्स, बैनर के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को शासन-यू.पी. पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं, कल्याणकारी योजनाओं जैसे-वीमेन पावर हेल्पलाइन नं. 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं. 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नं. 1098, वन स्टाप सेंटर- 181, साइबर हेल्प लाइन नं.- 1930 , स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन नं.-102, एम्बुलेंस सेवा-108 आदि व मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि व अन्य भारत सरकार या राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार या सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन, योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
महिला सशक्तीकरण रैली रिजर्व पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर बिजली कॉटन मिल चौराहा, सासनी गेट चौराहा, तालाब फाटक, पंजाबी मार्केट, रामलीला ग्राउड, घंटाघर, बांसमंडी, मधुगढी फाटक से होकर रिजर्व पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक