फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शारदीय नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में गणेश नगर स्थित शिव मंदिर पर 25 फीट ऊंची स्वचलित चैतन्य देवियों की झांकी सजाई गई। रविवार शाम झांकी का शुभारंभ होने के बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि यहां प्रत्येक दिन शाम 5.30 बजे से रात नौ बजे तक दर्शन और भजन संध्या होगी। सोमवार को अहमदाबाद की मसूर गायिका डा. दामिनी मेहता कार्यक्रम में भाग लेगी। सोमवार से गुरुवार तक शाम 7.30 बजे से रात नौ बजे तक मधुर संगीतमय कार्यक्रम, 17 से 20 अक्टूबर तक सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक स्वयं के अंदर दिव्य शक्तियों का आह्वान, शाम चार बजे से 5.30 बजे तक गर्भ संस्कार कार्यक्रम, 20 अक्टूबर को शाम चार बजे से 5.30 बजे तक भजन संध्या, 21 से 23 अक्टूबर तक शाम चार बजे से 5.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से धर्मलाभ उठाने की अपील की है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक