Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी अधिकारियों ने नहीं ली पीड़ित की सुधि

भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी अधिकारियों ने नहीं ली पीड़ित की सुधि

चकिया, चन्दौली। गांधी पार्क में किए जा रहे भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी लालचंद सिंह एड० की सुधि लेने न ही कोई अधिकारी पहुंचा और न ही समाचार लिखे जानें तक मेडिकल टीम। जिससे मौके पर बैठे पीड़ित और उनके समर्थन में बैठे लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। बता दें कि तहसील के डोडापुर सलया मौजे के आराजी नं०12 रकबा 0.164 हेक्टेयर में पीड़िता मधुबाला देवी पत्नी लालचंद को खेती करने में उनके बगल के काश्तकार द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिसको लेकर जमीन मालिक मधुबाला देवी पत्नी लालचंद कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं। अगस्त माह में इसी समस्या को लेकर धरना और भूख हड़ताल भी किया गया था जिसे अधिकारियों ने तीन दिनों में हल करने का आश्वासन देकर धरने को स्थगित कराया दिया था। लेकिन लगभग डेढ़ महिने बीतने के बाद भी मामले में जब कोई प्रगति नहीं हुई तो पीड़िता के पति ने फिर से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। भूख हड़ताल के तीसरे दिन आज उनके समर्थन में शम्भूनाथ यादव, रामनिवास पाण्डेय, परमानन्द, बदरूद्वजा अंसारी, स्वामीनाथ, प्रेम प्रकाश, शत्रुघ्न चौहान, भृगु नाथ, नन्दलाल रामवृक्ष मास्टर, भिखारी राम सहित कई लोग बैठे रहे।