चन्दौली: जन सामना संवाददाता। चकिया गांधी पार्क में अखिल भारतीय किसान सभा, सीआईटीयू, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय कमेटी के आवाहन पर इजरायल फिलस्तीन मसले पर शांति बहाली की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक पत्र तहसीलदार को सौंपा गया। इस संबंध में वक्ताओं ने कहा कि साम्राज्यवादी समर्थित इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के खिलाफ बढ़ते जनसंहार के हमले के खिलाफ और अपनी मातृभूमि पर स्वयंभू अधिकार के लिए फिलीस्तीन संघर्ष के साथ एकजुटता एवं हमारी साम्राज्यवाद विरोधी विरासत कायम है।आगे कहा गया कि इजरायल द्वारा गाजा में जारी जन संघर्ष से अब तक 7000 से ऊपर लोग मारे जा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली बमबारी से हर 15 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है। इस जनसंहार को अमेरिका और उसके साम्राज्यवादी सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है। फिलिस्तीन में किसी भी तरह के राहत कार्य की अनुमति नहीं दी जा रही है, पानी भोजन दावाएं इंर्धन की गंभीर कमी है। जिसके लिए हम अपने संगठन की ओर से तत्काल शांति बहाली की मांग करते हैं।इस मौके पर परमानंद मौर्य, लालचंद सिंह एडवोकेट, रामप्यारे यादव, चौथीराम, जयनाथ, नंदलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।