फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल में मार्शल आर्ट ग्रेडिंग कैंप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में डीपीएस, सेंट जॉस के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वास्थ मस्तिस्क का निवास होता है। उन्होंने खान पान में अंकुरित अनाज, दालें एवं हरी सब्जियां और फल अधिक मात्रा में खाने एवं सुबह उठकर व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सुख सुविधाओं का अभाव हमारे लक्ष्य को प्रभावित नही कर सकता। अपने संकल्प को सफल बनाने में पूरी शक्ति लगा दो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। मुख्य ट्रेनर रजनीश ने बच्चों को मार्शल आर्ट संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक विश्वनाथ शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।