Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन

मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन

बागपत। बड़ौत क्षेत्र के गाँव लूम्ब में इंडियन बॉडीबिल्डिंग स्पिरिट एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा मिस्टर यू.पी बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
आरडी जिम में आयोजित मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चौम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, चण्डीगढ, सहित विभिन्न राज्यों के 150 एथलीट ने प्रतिभाग किया। पुलिस उपाधीक्षक बड़ौत सविरतन गौतम, आयोजक बृजेश चौहान व अब्दुल कादिर खान ने फीता काटकर मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया।
मिस्टर यू.पी ओवरऑल चौंपियनशिप में चार खिलाड़ी ही चयनित हुए जिसमें मिस्टर यू.पी टाइटल मेरठ के बिलाल को दिया गया। मिस्टर मसलमेन टाइटल अफजल को, बेस्ट पोस्टर बेस्ट इंप्रूवमेंट मेरठ के राहुल को दिया गया। विजेता खिलाड़ी व अतिथियों को आरडी जिम के एम डी बृजेश चौहान ने ट्रॉफी, मेंडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक सविरतन ने कहा कि आज देश के युवा नशे के मकडजाल में उलझता हुआ नजर आ रहा है। इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन से तो बचाती ही है साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करती है। आरडी जिम के एम डी बृजेश चौहान ने कहा देश की सीमाओं को सुरक्षा देने वाले जवान भी गाँव की मिट्टी से ही निकलते है। ग्रमीण क्षेत्र में बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन ग्रामीण युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
इस अवसर पर मनीष चौहान, विनय कुमार आर्य, समाजसेवी आर० आर० डी० उपाध्याय, जावेद, शकील, वसीम, दानिश, मेहताब, गंधर्व, साबिर, रितिक, बबीता, बृजेश, कंवरपाल विकास कैथल, सुनील, निशांत चौधरी आदि उपस्थित रहे।
– विश्व बंधु शास्त्री