फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ.प्र सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकि सशक्तिकरण बनाने हेतु टेबलेट व स्मार्ट फोन प्रदान किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में 459 छात्राओं को जनप्रतिनिधियो ने स्मार्ट फोन प्रदान किये। स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्मार्ट फोन शासन द्वारा आपके भविष्य को सुदृढ तथा उज्जवल बनाने हेतु दिये जा रहे है। कार्यक्रम में बीए, बीकॉम की लगभग 459 छात्राओं को सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर और बीएसए डॉ आशीष पांडेय स्मार्ट फोन प्रदान किये। प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने आगुतक अतिथियों आभार प्रकट किया। इस दौरान महाविद्यालय के अध्यक्ष डीएन शर्मा, सचिव सतीश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुपम कुमार गुप्ता, पूर्व सचिव अनिल उपाध्याय के अलावा महाविद्यालय शिक्षिकाऐं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।