फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा कि संसद की सुरक्षा में विफल रही भारत सरकार के गृहमंत्री से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में जबाब देने की मांग करने पर 143 सांसदों का एक तरफा निलंबन कर केंद्र सरकार ने तानाशाही की मिशाल पेश की है। संसद में सवाल पूछने पर सांसदों पर अवैधानिक रूप से दबाब बनाने की कोशिश की जा रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, विधायक जसराना इं. सचिन यादव, मीना राजपूत, विजय आर्या, रमेश चंद्र चंचल, अशोक यादव, अवनीन्द्र यादव, अनिल यादव, राजू जर्रार, कमलेश यादव, जगमोहन यादव, मोहित राठौर, मीनू अग्रवाल, पूजा कुशवाह, इंद्रवती यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।