पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । अक्सर आपने कहानियों में डरावनी हवेली का नाम सुना और फ़िल्मों में देखा भी होगा। कहानियों और फिल्मों की देखी और सुनी गई ऐसी डरावनी हवेली को यदि सचमुच देखना है तो आपको रायबरेली जिले ऊंचाहार से सलोन रोड़ पर स्थित रोहनियाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक आना पड़ेगा। यहां दिन तो जैसे-तैसे कट जाता है परंतु शाम होते ही आस पास के लोग और मरीज भी इसके पास आने से डरते होंगे।
बता दें कि हर रोज जैसे ही दिन ढलता है वैसे ही रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी बत्तियां बुझ जाती हैं और फिर सारा स्टॉफ अपने कामों में मगन हो जाता है। रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री के गेट को खुला छोड़कर अस्पताल परिसर के सारे मुख्य गेट चौनल बंद कर लिए जाते हैं।
गौरतलब और चौंकाने वाली बात तो यह है कि जैसे ही ऊंचाहार से सलोन मार्ग पर कोई अनजान चार पहिया वाहन सीएचसी रोहनियां के गेट पर थोड़ी देर के लिए रुकता है और वाहन से उतरकर अस्पताल परिसर के चौनल पास जाकर स्थित को झांकने का प्रयास करता है, वैसे ही रोहनियां सीएचसी की चौतरफा लगी लाइटें जगमगा उठती हैं। परंतु परिसर का में स्टॉफ नहीं दिखाई पड़ता।
अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां एक ओर मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिन में मरीजों को सहूलियत देता होगा, तो वहीं रात में मौजूद स्टॉफ को आराम करने की भी उतनी ही सहूलियत देता होगा।
✍️परिसर में खड़ी एम्बुलेंस, चालक व ईएमटी नदारद –
रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली एम्बुलेंस के एक चालक से बात की गई तो वह किसी मरीज के (केस) इलाज के लिए अपनी एंबुलेंस से ऊंचाहार सीएचसी लेकर गया था। वहीं परिसर में खड़ी एक और एंबुलेंस जिसका पायलट शिवम चौरसिया नियुक्त है। उससे बात की गई तो उसने बताया कि वह सीएचसी परिसर में एंबुलेंस खड़ी कर अपने कमरे पर खाना बना रहा था। पायलट शिवम ने बताया कि कोई केस न होने के चलते वह सीएचसी परिसर में एंबुलेंस खड़ी कर रखा है। किसी मामले की सूचना उसके फोन पर हेड ऑफिस को कॉल लगाने पर स्वयं आयेगी। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि कोहरे का समय होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है और ऐसे में सीएचसी परिसर में अपने कमरे में मौजूद एंबुलेंस पायलट क्या समय पर दुर्घटना के हॉट स्पॉट पर पहुंच पाएगा..?
फिलहाल होना तो यह चाहिए कि क्षेत्र के दुर्घटना घटित होने वाले हॉट स्पॉट को चिन्हित करके एंबुलेंस को उनके नजदीक खड़ा करना चाहिए जिससे कि आस पास हुई घटना पर आपात कालीन सेवा जल्द पहुंच सके।
उक्त समस्याओं के बारे में मामले में रोहनियां सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मो0 अनवर से बात नहीं हो सकी, परंतु उन्हें इन अव्यवस्थाओं पर नजर रखने की जरूरत है। फिलहाल शाम होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनियां का यह नजारा देखकर जब सामान्य आदमी चौंक सकता है तो आखिरकार रात में आने वाला मरीज इसके नजदीक जाने से डरता होगा और प्राइवेट अस्पताल या ऊंचाहार सीएचसी ,या जिला अस्पताल की तरफ इलाज के लिए निकल पड़ता होगा।