Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्दी के मौसम में पानी पीने से दूरी बनाना पड़ सकता है भारी

सर्दी के मौसम में पानी पीने से दूरी बनाना पड़ सकता है भारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । सर्द मौसम में पानी से यारी न तोडें। पानी पीने से तौबा करना आपको भारी पड़ सकता है। खास कर ऐसे लोग जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है वह एक दो घंटे बाद पानी पीते रहें। अन्य पेय पदार्थ भी इसमें मददगार साबित होते हैं। सर्द मौसम में ब्लड प्रेसर के मरीजों की परेशानी बढ जाती है। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों में आम दिनों की तुलना में पहुंचने वाले ब्लड प्रेसर के मरीजों की संख्या बढ गई। जिला चिकित्सालय के सीएमएस मुकुंद बंसल ने बताया कि सर्दी का जो सितम हो रहा है इसमें सीनियर सिटीजन और बच्चों को खास कर घर से जरूरी काम के लिए भी न निकालें। आम जनमानस भी जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें। अपने सिर को और पैरों को ढक कर रखें, गुनगुना पानी पीते रहें जिससे हार्ट अटैक की संभावना नगन्य हो जाती है। ओपीडी में ब्लड प्रेसर के मरीज बढे हैं। सावधानी बरतने की जरूरत है, सर्दियों में ब्लड प्रेशर बढ जाता है। ब्लड प्रेशर के मरीज घर से बाहर न निकलें, नमक का सेवन कम करें और दवा नियमित खाते रहैं। उन्होंने बताया कि पानी पीते रहें, इस मौसम में प्यास नहीं लगती है, जिससे खून के थक्के बनने और हार्ट अटैक की संभावना बढ जाता है। हर दो तीन घंटे पर एक गिलास पानी पीते रहें। सोने से पहले गुनगुना पानी पीएं। पानी की कमी भी हो सकती है। गुर्द सामान्य रूप से काम करने के लिए पानी पीते रहना चाहिए। चाय और अन्य पेय पदार्थ भी मददगार साबित होते हैं। तरल के रूप में कुछ कुछ लेते रहें।
कोविड को लेकर जिला अस्पताल में रिव्यू
कोविड की प्लानिंग चल रही है जिसमें ऑक्सीजन प्लांट का रिव्यू करना, पाइप लाइन का रिव्यू करना, आइसोलेशन वार्ड हमारा तैयार है। सैंपलिंग को चेक करना, पब्लिक से अपील है कि कोविड के प्रो टोकॉल का पालन करें और पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतने की जरूरत है।