Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाइवे की सर्विस रोड पर अतिक्रमण बन रहे हादसों का कारण

हाइवे की सर्विस रोड पर अतिक्रमण बन रहे हादसों का कारण

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हाईवे की सर्विस रोड पर अतिक्रमण हादसों का कारण बन रहे हैं। अब हाइवे आथरटी ने अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान चलाया है। कोसीकलां में हाईवे किनारे हो रहे अतिक्रमणों को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर पूरी तरह से साफ सफाई कर दी। अब टीम की कोटवन पर इलाके में हो रहे अतिक्रमण पर नजर है। इसके लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा संबंधी अपनी चिंताएं व्यक्त की। थाना पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद प्राधिकरण ने सोमवार को कोटवन क्षेत्र में अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। यूपी हरियाणा बॉर्डर से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान महीनों से विरोधाभास एवं नियमों के पालन के कारण टलता चला आ रहा था। अब प्राधिकरण ने कोसीकलां में अतिक्रमणों का साफ कर दिया। बुधवार को टीम ने कोसी में अभियान चलाकर यहां खडे अतिक्रमणों को ढहा दिया। जिसके बाद अब अभियान कोटवन की ओर बढ गया है। यहां सुरक्षा को लेकर समस्या आ रही थी। जिसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने एसएसपी मथुरा से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को रखा। जिसके बाद टीम अधिकारी इंस्पेक्टर कोसीकलां से भी मिले। जिसके बाद थाना पुलिस ने 15 जनवरी सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियानों में पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। घटना प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान कोटवन क्षेत्र में चलाया जाएगा। सभी अतिक्रमणों को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी ने अपने अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए शपथ पत्र भी दिए थे। अब अतिक्रमणों को लेकर कतई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।