कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंकिता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से टाटमिल चौराहे पर सुगम यातायात सुनिश्चित किए जाने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण लोक निर्माण विभाग, रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। बाबू पुरवा से टाट मील चौराहे को जोड़ने वाले आरओबी से झकरकटी को जाने वाले फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण तथा सीधे घण्टाघर की ओर आने वाली लेन का चौड़ीकरण करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया कि टाटमिल पुल का इंजीनियरिंग प्वाइंट से सर्वे कराते हुए सुगम यातायात सुनिश्चित किये जाने हेतु वांछित चौड़ीकरण के कार्य हेतु प्रस्ताव बनाते हुए सेतु निगम तथा रेलवे को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
रेलवे के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण हेतु रेलवे की अप्रयुक्त जमीन का प्रयोग किये जाने हेतु वांछित अनापत्ति यथाशीघ्र निर्गत किया जाए।
अधीक्षण अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि टाटमिल पुल के फ्री लेफ्ट लेन का चौड़ीकरण कार्य मे आने वाले विद्युत आपूर्ति पोलो आदि की यूटिलिटी सिफ्टिंग एवं सड़क निर्माण हेतु स्टीमेट बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
महाप्रबंधक, सेतु निगम को निर्देश दिए गए कि वर्तमान उपयुक्त जमीन को सम्मिलित करते हुए बाबू पुरवा से सीधे घंटाघर को जाने वाले लेन का चौड़ीकरण किए जाने एवं रीटेंनिंग वाल बनाए जाने हेतु स्टीमेट तैयार कर यथशीघ्र प्रस्तुत किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंकिता शर्मा, जी0 एम0 सेतु निगम मिथलेश, प्रभारी मुख्य अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण, रेलवे तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » आलाधिकारियों संग जिलाधिकारी ने टाटमिल चौराहे पर यातायात सुगम बनाने हेतु लिया स्थलीय जायजा