अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित लोगों से सभी कार्यांे को समय से पूरा करने की अपेक्षा की।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन टेण्ट सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट पर सरयू जी में सौर ऊर्जा चालित बोट का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने पूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या पहुंचने पर सर्वप्रथम श्री रामलला तथा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा