Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव श्रंखला बनाकर दिलाई मतदान की शपथ

मानव श्रंखला बनाकर दिलाई मतदान की शपथ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती सर्दी के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मतदान की शपथ ली। वहीं सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बीएसए आशीष पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षा विभाग के कर्मचारी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अटल पार्क में एकत्रित हुए। जहां सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को जागरूक किया गया कि वह वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और दो से अधिक सवारियों को न बिठाएं। अपनी दिशा में ही वाहन को चलाएं। गलत दिशा और तेज रफ्तार में वाहनों को चलाने से बचें। वहीं, मतदाता की शपथ दिलाते हुए बीएसए ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने मतदान को लेकर जागरूक हो। आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मताधिकार का प्रयोग न करने वालों का देश के विकास में कोई योगदान नहीं होता। एक अच्छी सरकार बनाने में हर उस व्यक्ति का योगदान होता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। इस दौरान मानव श्रंखला बनाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।