फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले भर में मतदाता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। डीएम, एससपी और नगर आयुक्त समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नगर के पालीवाल ऑडिटोरियम में मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है। लोकतंत्र में मतदाता द्वारा किए गए मतदान से ही अच्छी सरकार बनती है। हमारे द्वारा चुना गया प्रतिनिधि हमारी समस्याओं के निदान कराने के साथ ही देश के विकास में अपना योगदान देता है। इसलिए मतदान अवश्य करें। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान निर्भीक रूप से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पुलिस बेहतर तरीके से निभाएगी। आप बिना किसी लोभ, लालच के मतदान करने अवश्य जाएं। सीडीओ दीक्षा जैन और नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने भी लोगों को मतदान के लाभ गिनाए और मतदान की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं और सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही शहर भर में रैलियां निकाली गईं। रैली में शामिल लोगों ने मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया और शत प्रतिशत मतदान कर अच्छा जन प्रतिनिधि चुनने में अपना योगदान देने की अपील की।