Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम से चुनाव कराने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

ईवीएम से चुनाव कराने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले भर में ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध अधिवक्ताओं ने शुरू कर दिया है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ईवीएम से जनता का विश्वास उठ गया है। चुनाव आयोग बैलेट पेपर से स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराए। उन्होंने राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा है।
बार काउंसिल आफ इंडिया के आह्वान पर स्थानीय बार एसोसिएशन ने ईवीएम का विरोध शुरू कर दिया है। ईवीएम हटाओ-देश बचाओ का नारा दिया गया। गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां डीएम डा. उज्ज्वल कुमार की अनुपस्थिति में एसडीएम मुख्यालय को राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने देश में लोकतंत्र को और सशक्त बनाने के लिए सभी चुनावों की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होने की मांग करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। ईवीएम से चुनाव कराने में अमेरिका समेत कई देशों में अविश्वसनीयता पाई गई। इसलिए वहां बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाते हैं। ईवीएम को हैक करने की आशंका रहती है। गुरुवार दोपहर जुलूस के रूप में पहुंचे पदाधिकारियों ने नारेबाजी भी की और एक राय में बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जाने की मांग की। मांग करने वालों में एसोसिएशन के महासचिव योगेंद्र सिंह बघेल, यतीश कुमार, धर्म सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह, विद्याराम वर्मा, त्रिभुवन सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।