Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मतदाता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सी.एल. जैन महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एन.एस.एस वॉलंटियर द्वारा लक्ष्य गीत गाकर किया। स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वॉलंटियर को मतदान संबंधित जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने में मतदाताओं को अहम हिस्सा होता है। इसलिए सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में मानव श्रंखला बनाई गई। साथ ही मतदाता विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने मतदाता संबंधी स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. रश्मि जिंदल एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी ने किया। इस अवसर पर डा. हेमलता यादव तथा शिवानी गोयल उपस्थित रही।