फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विकास भवन में जिले का 35 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने 35 दीप प्रज्जवलन कर जनपद का स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं सीडीओ दीक्षा जैन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विकास भवन प्रांगण में फूल पत्तियों से बनी रंगोली की अधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि केमिकल से युक्त रंगों को छोड़कर प्रकृति प्रेम का अतुलनीय उदाहरण है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहकर जनपद को और अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को सफलता के नए आयाम पर पहुंचाने के लिए कहा। कार्यक्रम के आयोजक व राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने सभी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में महेंद्र प्रताप यादव (जिला विकास अधिकारी), प्रदीप कुमार पांडे (परियोजना अधिकारी), कृष्ण मोहन सिंह(जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी), सूर्यकुमार मिश्रा (जिला समाज कल्याण अधिकारी), कमलेश कुमार सिंह (जिला प्रोवेशन अधिकारी), ऐ.के.दीक्षित (अर्थ एवं संख्य अधिकारी), नीरज कुमार सिन्हा (जिला पंचायत राज अधिकारी), सुमित कुमार चौहान (जिला कृषि अधिकारी), गौरव सिंह प्रभारी (मत्स्य पालन), संजीव कुमार वर्मा (जिला उद्यान अधिकारी) के अतिरिक्त लटूरी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रमेश चंद्र शाक्य, जगबीर सिंह, प्रदीप पांडे, जितेंद्र कुमार, नेत्रपाल सिंह, दलबीर सिंह, राम, रामसहाय, योगेश चंद्र, मुलायम सिंह, नरेंद्र शर्मा के साथ-साथ सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित हुए ।