कानपुर। मण्डलायुक्त कार्यालय में बिठूर महोत्सव के अन्तर्गत गंगा हाफ मैराथन के आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु गंगा हाफ मैराथन के पम्पलेट का अनावरण मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, एम0 डी0 केस्को सैमुअल पॉल, पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त मो0 आवेश, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंकिता शर्मा द्वारा किया गया।
बिठूर महोत्सव के आयोजनान्तर्गत गंगा हाफ मैराथन का आयोजन 10 फरवरी को स्थान सरसैया घाट चौराहा से प्रातः 06ः30 बजे से प्रारम्भ होकर ब्रम्हावर्त घाट बिठूर तक किया जाना प्रस्तावित है। उक्त हाफ मैराथन में प्रतिभाग करने हेतु वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 8 फरवरी, 2024 है तथा प्रतिभागी अपने-अपने चेस्ट नम्बर दिनांक 7 फरवरी से 9 फरवरी 2024 के मध्य कार्यालय उप निदेशक क्रीडा, ग्रीनपार्क कानपुर में अमित पाल, उप कीड़ाधिकारी मो0-9651311113 से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। हॉफ मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों (महिला/पुरुष) की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है। उक्त प्रतियोगिता महिला व पुरुष दोनों प्रतिभाग कर सकते हैं तथा पुरस्कार की राशि अलग-अलग निर्धारित है। हॉफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 21,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 5,000 रूपये एवं 5 रनरअप को पुरस्कार प्रति 1000 रूपये प्रदान किया जायेगा। –JS DESK.