Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडल रेल प्रबंधक ने पत्रकार वार्ता में मथुरा जंक्शन पर अब तक हुई प्रगति पर दी जानकारी

मंडल रेल प्रबंधक ने पत्रकार वार्ता में मथुरा जंक्शन पर अब तक हुई प्रगति पर दी जानकारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है और अब दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में किए गए कार्यों से यात्रियों को लाभ मिलेगा यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 उपलब्ध होंगे लाइन 2 से उत्तर मध्य रेलवे की ट्रेनों को चलाया जाएगा। प्लेटफार्म संख्या एक को पश्चिम मध्य रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। मथुरा रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों को प्राथमिकता देने के लिए प्लेटफार्म 7 और 8 को अप लूप लाइनों के रूप में परिवर्तित किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे की डाउन ट्रेनों को तीसरी लाइन तक लाइन नंबर पांच के माध्यम से चलाया जाएगा। यार्ड री मॉडलिंग पूरा होने के बाद यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि अछनेरा से पलवल की ओर जाने वाली ट्रेनों व अलवर और कासगंज की ओर जाने वाली ट्रेनों की कनेक्टिविटी कोटा और इसके विपरीत चलने वाले ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। यार्ड रीमॉडलिंग के बाद 10 फुल लेंथ प्लेटफार्म और तीन में प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे। अभी तक भरतपुर कासगंज अलवर अछनेरा नई दिल्ली अछनेरा के बीच कोई सीधी कनेक्टिविटी नहीं थी। यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के बाद यह सभी मार्ग सीधे जुड़ जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ डी ओ एम समन्वय सहित रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।