Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क दुर्घटना में पत्रकार पुत्र की मौत, आयोजित हुई शोक सभा

सड़क दुर्घटना में पत्रकार पुत्र की मौत, आयोजित हुई शोक सभा

डलमऊ, रायबरेली। बीती शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में ‌पत्रकार राजेश यादव के छोटे पुत्र आर्यन यादव की मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान हो गई थी, छोटी सी उम्र 18 साल का आर्यन लगभग 40 घंटे तक मौत से लड़ता रहा लेकिन अंततः जिंदगी हार गया। आर्यन अपने घर का सबसे छोटा और प्रिय था। उसने बहुत छोटी सी उम्र में जिम्मेदारियों का बोझ अपने ऊपर उठा लिया था। आर्यन का व्यवहार और व्यक्तित्व इतना कुशल रहा कि उसके पैतृक गांव ग्राम पुरे नया सोंडासी में मुलायम सिंह यादव स्मृति पार्क में आयोजित शोक सभा में सैकड़ो की संख्या में युवा इकट्ठे हुए और आर्यन को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा डॉक्टर विजय यादव प्रतिनिधि अरुन यादव ने भी पहुंचकर आर्यन को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की। साथ ही युवा समाजसेवी विकास सिंह, इंजीनियर सुमित यादव, वरिष्ठ सपा नेता रामस्वरूप यादव, महादेव दीक्षित, समाजवादी छात्र संघ जिला अध्यक्ष शुभम लोहिया, किसान नेता वीरेंद्र, पत्रकार मेराज अली, मनीष यादव, समाजसेवी बाबी पंडित, कुलदीप अग्निहोत्री, रौनक जायसवाल, अभिषेक शुक्ला, कृष्ण कांत अवस्थी प्रधान प्रतिनिधि सोंडासी रामकुमार,ज्ञानू सिंह, शिवसेवक यादव, अतुल यादव, जितेंद्र यादव कई वरिष्ठ लोग और महिलाएं सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने आर्यन यादव को श्रद्धांजलि दी।