Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार

साल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल, दो आधार कार्ड और एक सिलिकान झिल्ली बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उत्तर पुलिस ने कड़ी मेहनत, लगनशीलता से थाना उत्तर पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित मास्टरमाइंड सहित दो को नगला भाऊ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में अपने नाम स्वदेश यादव पुत्र जगत सिंह निवासी नगला उदई सलेमपुर थाना जसराना और देवकुमार पुत्र दाऊदयाल निवासी नगला बरी थाना रसूलपुर बताया है। पकड़े गये आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं में बाहर से साल्वर लाकर दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दिलवाते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह के अलावा फोर्स मौजूद रहा।