Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में इस बार 76436 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में इस बार 76436 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

मथुराः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2024 में जनपद में कुल 76436 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें हाई स्कूल के 37908 एवं इंटरमीडिएट के 38528 परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मथुरा में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 76 हजार से ज्यादा छात्र छात्रा पेपर देंगे। बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिले को 19 सेक्टर में बांटा गया है। सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए। सभी 127 परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचाने के लिए 11 गाड़ियों की व्यवस्था की गई। परीक्षा की निरंतर निगरानी के लिए फ्लाइंग स्कॉट द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह निर्देश दिये हैं कि बोर्ड परीक्षा के समस्त मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन करना एवं कराना सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा के समस्त नियमों की जानकारी के बारे में पूर्व में ही जानकारी दे दी गई थी। पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशानुसार हैं पुलिस बल की केंद्रों के अनुसार ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिस ड्यूटी का रोस्टर सभी को उपलब्ध करा दिया गया है। डीआईओएस को निर्देश दिए की कंट्रोल रूम से नियमित निगरानी रखी जाएगी तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। डीआईओएस ने बोर्ड परीक्षा के सर्कुलर को सभी व्यवस्थापकों को भेजे गये हैं। बोर्ड परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं ससमय दुरुस्त कर ली गई हैं।