रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है और अब जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी में दिख रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं साथ आचार संहिता के नियमों के पालन में कोई ढिलाई न बरती जाए इसके भी निर्देश दिए गए।
इसी दरम्यान आज जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ जनपद में बूथों का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने विकास खंड डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय कठगर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रभूषडगंज घोरवारा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ सफाई, प्रकाश, शौचालय और कमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिया कि बूथों को अभी से व्यवस्थित करा लिया जाए। मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखा जाए। खासतौर से बूथ पर महिला, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए। मतदान से पहले ही बूथों पर बैरिकेटिंग करा ली जाए। जिससे उस दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
Home » मुख्य समाचार » बूथ पर महिला, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाएः जिला निर्वाचन अधिकारी