रायबरेली। तहसील डलमऊ में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापरक, समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाए। समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। उनके सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य विकास और पेंशन से संबंधित मामले आए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने आए हुए लोगों की सुरक्षा संबंधी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाए। महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के सामने 43 मामले आए। जिनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डलमऊ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में आला अधिकारियों ने सुनीं शिकायतें, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश