फिरोजाबादः संवाददाता। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए चाइल्ड फंड इंडिया पेस संस्था के सौजन्य से विभव नगर स्थित कार्यालय पर कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें युवाओं को भविष्य में हर क्षेत्र में बेहतर करने के लिए टिप्स दिए गए।
मुख्य वक्ता सरोजनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि प्रत्येक युवा को यह लक्ष्य निर्धारित करना है कि उसे किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है, जिस क्षेत्र में उसे जाना है। उसी स्तर की शिक्षा और प्रशिक्षण लेना होगा। संस्था की कार्यक्रम कोर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने कहा कि जिसने सही दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है, उसी का बेहतर भविष्य बना है। कार्यशाला में बंदना, कुणाल, सुनील, अवधेश, रोशनी, अनुसुइया, पूनम, सुखदेवी आदि उपस्थित रहे।