Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह में 34 जोड़े दांपत्य बंधन में बंधे

सामूहिक विवाह में 34 जोड़े दांपत्य बंधन में बंधे

फिरोजाबादः संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा कोटला रोड बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 34 जोड़े दांपत्य जीवन में बध गए।
विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। इस अवसर पर शादी समारोह में आए वर कन्याओं के रिश्तेदारों के लिए समिति द्वारा खान-पान की व्यवस्था की गई। समिति के पदाधिकारियों द्वारा विवाह समारोह में शामिल जोड़ों को दान दहेज देकर बिदा किया। समारोह के संरक्षक प्रदीप बाबू गुप्ता,अध्यक्ष डॉ राधेश्याम कुशवाह एवं उनकी समिति के पदाधिकारियों व समिति के संस्थापक ने कार्यक्रम में आये लोगों से अपील करते हुए कहा अगर कोई परिवार अपनी बेटी की शादी धूमधाम से नहीं कर पा रहा हो तो ऐसे परिवारों को समिति के पदाधिकारियों से मिलाने का सहयोग करें। समिति के पदाधिकारियों ने वर कन्याओं को आशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम में गुड्डा पहलवान, भगवान दास शंखवार, जया शर्मा, अमित तिवारी, डूमर सिंह कुशवाह, प्रकाश गोल्डी, मुन्नालाल नेताजी, डॉ. बृजेश कुमार,नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खाटू श्याम सेवा समिति ने 31 जोड़ों की शादी कराई
बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा कोटला रोड स्थित राधा कृष्ण गार्डन में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। जिसमें 31 जोड़ों ने दंपति जीवन में प्रवेश किया। समिति के पदाधिकारियों के द्वारा विवाह समारोह में शामिल जोड़ों को दान दहेज देकर बिदा किया। समारोह के अध्यक्ष बंटू कुशवाह एवं उनकी समिति के पदाधिकारियों के निर्देशन में शादी समारोह संपन्न हुआ। समिति के संस्थापक ने कार्यक्रम में आये लोगों से अपील करते हुए कहा जो पिता अपनी बेटी की शादी करने में समर्थ है तो वह समिति के लोगों से संपर्क कर बेटी की शादी कर सकता है। वही महात्मा ज्योति द्वारा फुले सेवा समिति के संस्थापक डॉ राधेश्याम कुशवाहा ने बर वधू को आशीर्वाद दिया। बाबा खाटू श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी वर कन्याओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक डूंमर सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा, विपिन लहरी, समिति प्रबंधक मनोज कुशवाहा, सचिव अभिषेक कुशवाहा, पंकज राठौर, समारोह में उप