Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेधावियों को किया सम्मानित

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेधावियों को किया सम्मानित

हाथरसः संवाददाता। शहर के आगरा रोड पर एम.जी. पॉलिटेक्निक के पीछे स्थित सीबीएसई बोर्ड से संचालित जनपद के अग्रणी विद्यालय एस. आर. बी. पब्लिक स्कूल में स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक व देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और जमकर तालियां भी बटोरी । स्कूल टॉपर सहित हर कक्षा में टॉप रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवाराम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शहर के आगरा रोड पर एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित सीबीएसई बोर्ड से संचालित जनपद के अग्रणी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय एसआरबी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कल देर शाम भारी धूमधाम के साथ एवं रंगारंग मन भावन प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संचालक ए.पी. सिंह, प्रदीप सेंगर, पुनीत कुमार, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह , विशिष्ट अतिथि डा. एसपी सिंह व समाजसेवी एवं प्रमुख उद्योगपति नन्नूमल गुप्ता ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती जी के छवि चित्र के समक्ष दीप जलाकर व माल्यार्पण कर एवं छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत करके की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जनपद के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में आगरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.एसपी सिंह, सी. बी. एस. ई . स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले थे। सभी अतिथियों का स्कूल संचालकों द्वारा माल्यार्पण, पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।।
इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी स्कूल चले हम, माता-पिता पर आधारित कार्यक्रम, देश के विभिन्न राज्यों की थीम डांस एवम नृत्य के माध्यम से खूब तालियां बटोरीस स्कूल के चार दर्जन छात्रों ने रामायण का सजीव चित्रण बड़े ही रोचक के ढंग से किया। जबकि भारतीय तिरंगे को फहराकर जीवंत नाट्य मंचन किया प् जिसे देख समारोह में मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा महारास, शिव तांडव, मैशप आदि कार्यक्रमों की ऐसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं कि लोग उनको देखकर वाह वाह करते नजर आए और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दिए।कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया एवं सभी विद्यार्थियों को अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों के बारे में विस्तार से समझाया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को उज्जवल भविष्य की ले जाने वाले शिक्षक ही होते हैं और उनके द्वारा ही बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के लिए तैयार कर प्रोत्साहित किया जाता है।समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता ने स्कूल टॉपर्स भविष्य दुबे ,आदित्य उपाध्याय गगन गौतम एवं कनिष्का सेंगर को श्री देवीदास भगतजी अवार्ड से सम्मानित किया प् हर कक्षा में टॉप रहने वाले सभी विद्यार्थियों को पूर्व प्रधानाचार्य व राज्य शिक्षक पुरूस्कार प्राप्त डा. उषा गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवाराम पुरस्कार दिया प्।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत एवं अंत में स्कूल प्रबंधन समिति चेयरमैन एपी सिंह ने अतिथियों और अभिभावकों व स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया प् कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियांशी शर्मा एवं पूर्ति चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया प् कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में स्कूल के ट्रस्टी मनोहर सिंह, अलका रानी व दुर्गा धाकड़, पंकज सिंह, नौरंगीलाल, सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त, रजनीश कुमार,रणवीर पाठक,सुभाष यादव,मुनेश कुमार जी.पी. सिंह ,विकास सिंह, ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी, श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष  दीप्ति वार्ष्णेय, एडीएचआर के जिला महासचिव नवीन गुप्ता एपेक्स, भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री  संध्या आर्य, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, राजकीय कांट्रेक्टर विकास भारद्वाज, चौधरी महावीर सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, राजकीय ठेकेदार प्रशांत कौशिक, प्रधानाचार्य सुचेता जॉन, कुंजबिहारी शर्मा, गिजरौली के पूर्व प्रधान राधे प्रधान, मनोज अग्रवाल राया वाले, राजीव वार्ष्णेय घी वाले, रमेश मधुर, प्रभुदयाल दीक्षित, पवन अग्रवाल, विनय कुमार वार्ष्णेय, विजय कुमार वार्ष्णेय, प्रमोद सेंगर, कृपेंद्र सिंह, रमेश सिंह, प्रवक्ता डॉ. आर. एन. गौरीशंकर शर्मा के साथ-साथ सभी सदस्य तथा शहर के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, प्रिंसिपल एवं अध्यापक,अभिभावक आदि मौजूद थे।