♦ घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भागा, बड़ा हादसा टला
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 52.300 पर पीली पट्टी पर खड़ी एक प्राइवेट बस में मौरंग से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में पीछे बैठा एक यात्री घायल हो गया। गनीमत रही कि बस के चालक ने बस को नियंत्रित रखा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं अन्य हादसे में तीन यात्री घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
एक प्राइवेट बस को चालक गोरधन सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम रुनकिया पिपार सिटी जनपद जोधपुर राजस्थान चला रहा था। बस में करीब 75 सबारियां बैठी हुई थीं। बस रुपेडीह बहराइच से सूरत गुजरात जा रही थी। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किलोमीटर 52.300 पर बस चालक ने पीली पट्टी में बस रोक दी। तभी पीछे से आ रहे मौरंग से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस का दाहिना कोना क्षतिग्रस्त हो गया और वहां पर बैठे सबारी आकाश खत्री पुत्र प्रताप खत्री निवासी नेपाल गंज खजुरा घायल हो गए। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पहुंची पुलिस ने घायल को संयुक्त चिकित्सालय भेजा है। शेष सवारियों को उसी बस में बैठा कर आगरा रवाना किया गया। जहां से सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं मटसेना थाना क्षेत्र अंतगर्त 45.200 माइल स्टोन पर स्विफ्ट कार जिसे अवतार अली पुत्र अनवर अली निवासी ललहाडिकला थाना सिरोली जिला यमुना नगर चला रहा था। अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो कर पलट गई, जिससे कार में बैठे हुए अमरा पुत्र सुंदर निवासी गोरखा थाना जानसा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, तेजवीर पुत्र सरफुद्दीन निवासी उपरोक्त एवं कुमारी सोनिया पुत्री कर्मवीर निवासी करनाल हरियाणा साधारण रूप से घायल हो गए। कार लखनऊ से कुरुक्षेत्र हरियाणा जा रही थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया।