शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। राज नारायण महेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक की उपस्थित में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को डेगूं और मलेरिया की बीमारी से बचने के उपाय बताए।
कायर्क्रम का शुभारंभ डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा और अस्पताल प्रबंधक डॉ. शाने आलम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस डेंगू की रोकथाम की थीम के रूप मे मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय के सभी चिकित्साधिकारी, कर्मचारी एवं चिकित्सालय में आए रोगियों व तीमारदारों की उपस्थिति में आओ मिलकर डेंगू से लड़े, डेंगू से बचाव सम्भव है। लक्षणों को पहचाने और खून की जांच कराएं और डॉ. से परामर्श लें। आइए संकल्प ले कि अपने आसपास को स्वच्छ रखेंगे व स्वयं अपनो को डेंगू की समस्या से बचाएंगे। इस अवसर पर डॉ. रमेश चंद्र केशव, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. साहिद अली, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. रविन्द्र सिंह भदौरिया, सांक्षी, प्रतिमार्लीन, प्रीती, लता, कविता, सुषमा आदि लोग मौजूद रहे।