Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » प्रथम एलाइट राष्ट्रीय कराटे चौंपियनशिप में एडीफाई वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने किया नाम रोशन

प्रथम एलाइट राष्ट्रीय कराटे चौंपियनशिप में एडीफाई वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने किया नाम रोशन

» श्रेया तथा सम्रद्धि ने अंडर 13 में पाया द्वितीय स्थान
फिरोजाबाद। उ.प्र. कराटे एसोसिएशन द्वारा प्रथम एलाइट राष्ट्रीय कराटे चौंपियनशिप 2024 का आयोजन विजय श्री स्पोर्ट्स एकेडमी ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसमें एडीफाई वर्ल्ड स्कूल की छात्रा श्रेया तथा सम्रद्धि ने अंडर 13 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय के कराटे कोच अभिषेक शर्मा ने अंडर 17 आयु वर्ग के छात्रों के साथ कराटे में प्रतिभाग किया। जिसमें उन्हें प्रथम स्थान मिला। विद्यालय परिवार ने छात्राओं तथा कोच की इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।