Friday, November 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ करें कार्यवाही-डीएम

निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ करें कार्यवाही-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अर्बन क्षेत्र की समीक्षा हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी व रामनगर को छोड़कर सभी की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव कराये जायें।
उन्होने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कच्चा टूंडला व हिमांयुपुर में लाभार्थी भुगतान कम किया गया है, जिस पर संबंधित को निर्देशित किया कि समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इकाई वार सूची बनायें एवं जिन अर्बन पीएचसी पर प्रसव नहीं हुए हैं, उनके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करें और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामनगर व नगला बरी पर प्रसव कराये गये है, उन्हे सम्मानित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि डाक्टर्स अधिकतम संस्थागत प्रसव कराए। जिन महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण नही कराया गया है, उन्हे चिन्हिकरण कर टीकाकररण कराऐं। इसके साथ ही उन्होने टीकाकरण कराने के लियें ब्लॉक रेस्पांस टीम को सक्रिय कर उनका सहयोग लेने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड योजना बनाने की समीक्षा में असंतोसजनक प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। लक्ष्य के अनुसार निरन्तर कार्ड बनाने को निर्देशित किया। उन्होने सीएमओ को लगातार प्रति माह कम भुगतान प्राप्त करने वाली आशाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने एवं अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करने के निर्देश दिए। बैठक में अर्बन क्षेत्र में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कर्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एचबीएनसी सहित समस्त कार्यकर्मो की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामबदन राम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कमल वर्मा, डीपीएम मोहम्मद् आलम, रवि कुमार, डब्ल्यूएचओ से डॉ प्रिया भट्ट, यूनिसेफ से अनिल शुक्ला, मान्वेंद्र सिंह सहित पीएचसी प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।