Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद दी एंट्री

परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद दी एंट्री

हाथरस। जनपद में आज पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 12 केंद्रों पर हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इन्हें 2 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दे दी गई। इससे पहले उनकी सघन तलाशी की गई। परीक्षा केन्द्रो पर महिला परीक्षार्थियों के जेवरात भी उतरवा दिये गए। कलावा, राखी भी खुलवा दिये। परीक्षार्थियों के जूते चप्पल उतरवा लिए गए और सघन तलाशी ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए सभी परीक्षार्थी सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।
सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षार्थी परीक्षा दी गई। यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करते रहे। हर परीक्षा केंद्र के बाहर काफी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर आसपास की दुकानें भी पुलिस फोर्स ने बंद करा दी। सुबह 6 बजे से ही शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है।