हाथरस। नगर पालिका परिषद् हाथरस द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जलेसर रोड सीवेज फार्म स्थित अस्थाई गौशाला में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गौ पूजन के साथ साथ भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा गौ पूजा की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन के लिये प्रदेश भर में सभी गौशालाओ पर गौ पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा हैं इसी क्रम में यह कार्यक्रम हाथरस नगर पालिका द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा की गौ सेवा से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं उन्हें गाय अतिप्रिय थी इसलिए उन्हें गोपाल भी बुलाते हैं।
पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि गौ सवर्धन योगी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं गौ पालन से पर्यावरण व वातावरण शुद्ध होते हैं। कार्यक्रम में पालिकाकर्मी पायल चौहान तथा पिंकी गुप्ता द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगां में क्षेत्रीय सभासद काव्य वार्ष्णेय, येशुराज शर्मा, राजेश परिहार, सतवीर पहलवान, राजीव कुलश्रेष्ठ, अमित शर्मा, दिनेश गुप्ता, धर्मेंद्र, तरुण शर्मा, सोनू दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे।