फिरोजाबाद। नगर निगम बोर्ड की पांचवीं बैठक जीवाराम हॉल में महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बोर्ड की बैठक में लगभग 151 करोड़ की लागत वाले दो दर्जन नवीन कार्यों को ध्वनिमत से अनुमोदन दे दिया। बैठक की शुरूआत सपा व भाजपा पार्षद के बीच हंगामा से हुई। सपा समर्थित पार्षद सांसद प्रतिनिधि के संग बॉकआउट कर गए।
निगम बोर्ड बैठक करीब 12 बजे शुरू हुई। सांसद प्रतिनिधि का पत्र लेकर स्वयं कमलेश यादव पहुंचे। वह मंच पर खुद को सांसद प्रतिनिधि होने के कारण मंच पर बैठने की मांग पर अड़े थे। उपसभापति ने नियमों का हवाला दिया, कि सांसद प्रतिनिधि को मंच पर रहने का अधिकार नहीं है। लेकिन सपा समर्थित पार्षद अपनी बात पर अड़े रहे। काफी देर चली बहस के बाद महापौर ने डायस से अनाधिकृत व्यक्तिओं को सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि व सपा समर्थित पार्षद सदन से बाहर चले गये। बैठक में निगम की दुकानों के किराया बढ़ाये जाने पर पार्षदों ने विरोध जताया। उन्होंने अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही। साथ ही नजूल की भूमि पर संचालित एक स्कूल पर टैक्स निर्धारण नहीं किये जाने के मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हुई। इस दौरान पार्षदगण एवं निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।