फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद के गांव नौशहरा में सोमवार की रात अवैध पटाखे के भंडारण के कारण विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा में मुख्य आरोपी सहित तीन लोग नामजद थे। मुकदमा दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में भूड़ा नहर पुल के पास उसकी तलाश कर रही थी। तभी सूचना के आधार पर उसकी घेराबंदी की गई। तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में फायर किए गए। जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। उसके पास से अवैध असलाह बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम नौशहरा निवासी भूरा उर्फ नवी अबदुल्ला बताया है। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं। पुलिस टीम में सीओ शिकोहाबाद प्रवीन तिवारी, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शामिल रहे। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पटाखा गोदाम में विस्फोट होने के कारण पांच लोगों की मौत हुई थी। जिसमें पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पिता व उसके दो पुत्र ताज और राजा समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।